भीषण गर्मी के बीच महाराष्ट्र के 2,000 गांवों में पानी की भारी कमी
Advertisement
trendingNow1258968

भीषण गर्मी के बीच महाराष्ट्र के 2,000 गांवों में पानी की भारी कमी

महाराष्ट्र में बढ़ते तापमान के बीच कम से कम 1,998 गांव और 2,607 बस्तियां पानी की भारी कमी झेल रहे हैं और यहां लगभग 2,358 टैंकरों का इस्तेमाल पीने के पानी की आपूर्ति के लिए किया जा रहा है।

मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते तापमान के बीच कम से कम 1,998 गांव और 2,607 बस्तियां पानी की भारी कमी झेल रहे हैं और यहां लगभग 2,358 टैंकरों का इस्तेमाल पीने के पानी की आपूर्ति के लिए किया जा रहा है।

पिछले वर्ष की तुलना में उन गावों की संख्या बढ़ गई है जहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 मई तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में लगभग 311 सरकारी टैंकरों और 2,047 निजी टैंकरों से इन इलाकों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। पिछले वर्ष 2,322 टैंकरों से 884 गावों में और 2,081 बस्तियों में पानी की आपूर्ति की गयी थी।

औरंगाबाद, बीड, नांदेड़ और, उस्मानाबाद जिलों समेत महाराष्ट्र क्षेत्र भीषण गर्मी से प्रभावित है। अधिकारी ने बताया कि कम से कम 1,265 गांव और 455 बस्तियां पानी की कमी से जूझ रहे हैं और 1,672 टैंकरों का इस्तेमाल पानी की आपूर्ति के लिए किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि हालांकि, सिंधुदुर्ग, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, और गढ़चिरौली को पीने के पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में मराठवाड़ा में स्थिति और भी खराब हो गई है। क्षेत्र में 242 गांव और 164 बस्तियों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

 

Trending news