पुणे जिले के भीमा कोरेगांव युद्ध स्मारक के पास गत एक जनवरी को कथित रूप से हिंसा भड़काने के मामले में एकबोते और हिंदुत्व नेता सांभाजी भिड़े के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था.
Trending Photos
पुणे: हिंदू एकता अघाड़ी नेता मिलिंद एकबोटे को पुणे ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को यहां से गिरफ्तार कर लिया. एकबोटे भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपियों में से एक हैं. अधिकारी ने बताया कि एकबोटे को दिन में पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज किए जाने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
एकबोटे को अदालत में पेश किया जाएगा
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने एकबोटे को उनके यहां स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा.’’ पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने एकबोटे को गिरफ्तारी से संरक्षण बढ़ाते हुए पुणे ग्रामीण पुलिस से मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था और उन्हें एकबोटे से पूछताछ करने की इजाजत दी थी. अदालत के निर्देश के बाद एक बोते पांच बार शिक्रपुर पुलिस के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे.
पुलिस ने SC से एकबोटे से ‘ हिरासत में पूछताछ’’ की मांग की
बुधवार को पुलिस ने उच्चतम न्यायालय में एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की और एकबोटे से ‘‘ हिरासत में पूछताछ’’ की मांग की और उनकी जमानत अर्जी का विरोध किया. अधिकारी ने कहा, ‘‘अदालत ने उनसे हिरासत में पूछताछ की हमारी मांग स्वीकार कर ली और उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी.’’ सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने से पहले पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, ‘‘मामले की सही ढंग से जांच के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ जरूरी है.’’
पुणे जिले के भीमा कोरेगांव युद्ध स्मारक के पास गत एक जनवरी को कथित रूप से हिंसा भड़काने के मामले में एकबोटे और हिंदुत्व नेता सांभाजी भिड़े के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
(इनपुट - भाषा)