सीएम फडणवीस बोले- किसानों के प्रति राज्‍य सरकार संवेदनशील
Advertisement
trendingNow1379780

सीएम फडणवीस बोले- किसानों के प्रति राज्‍य सरकार संवेदनशील

विधानसभा में चर्चा के दौरान फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया. चर्चा में फडणवीस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांग बहुत महत्‍वपूर्ण हैं.

किसान आंदोलन पर बोले मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार उन किसानों और आदिवासियों की मांग के प्रति संवेदनशील और सकारात्मक है, जो प्रशासन का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ खींचने के लिए नासिक से मुंबई चलकर आए हैं. विधानसभा में चर्चा के दौरान फडणवीस ने यह प्रतिक्रिया दी. यह चर्चा विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल द्वारा शुरू की गई जिन्होंने इस लंबी यात्रा में शामिल होने के लिए किसानों की प्रशंसा की.

  1. विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इस लंबी यात्रा में शामिल होने के लिए किसानों की प्रशंसा की
  2. मुख्यमंत्री ने कहा- आंदोलन में शामिल किसानों में से करीब 90% से 95% गरीब आदिवासी हैं
  3. सरकार की ओर से गठित समिति से मिलने विधानसभा पहुंचा है किसान प्रतिनिधिमंडल

महत्‍वपूर्ण हैं मांगें : फडणवीस
चर्चा में फडणवीस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांग बहुत महत्‍वपूर्ण हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलन में शामिल किसानों में से करीब 90% से 95% गरीब आदिवासी हैं. वह वन्य भूमि अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. उनके पास जमीन नहीं है और वह खेती नहीं कर सकते. सरकार उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील और सकारात्मक है.

यह भी पढ़ें : मुंबई : समिति से मिलने पहुंचा किसान प्रतिनिधिमंडल, सीएम फडणवीस से मुलाकात संभव

आजाद मैदान में जुटे हैं किसान
ये किसान इस शांतिपूर्ण विरोध यात्रा के जरिए पूर्ण कर्ज माफी और फसलों पर गुलाबी कीट के हमले और ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. दक्षिण मुंबई का आजाद मैदान सोमवार सुबह लाल सागर में तब्दील हो गया जब हजारों किसान पिछले छह दिनों से पड़ोसी जिले नासिक से करीब 180 किलोमीटर की दूरी तय कर लाल झंडे अपने हाथों में लेकर यहां एकत्रित हुए.

पाटिल ने की तारीफ
विखे पाटिल ने सदन में कहा कि वे (विरोध कर रहे किसान) के जे सोमैय्या मैदान से सोमवार सुबह आजाद मैदान पहुंच गए ताकि बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े. मुंबई के लोग भी उनका ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने विरोध कर रहे किसानों के नेता के साथ उनकी मांगों को लेकर मंत्रालयी समिति की जरूरत पर सवाल भी उठाया.

यह भी पढ़ें : जानें क्यों मुम्बई की सड़कों पर उमड़ा किसानों का जनसैलाब?

Trending news