राकांपा ने उद्धव ठाकरे को बारामती आने का दिया न्यौता
Advertisement

राकांपा ने उद्धव ठाकरे को बारामती आने का दिया न्यौता

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बारामती दौरे के बाद शिवसेना द्वारा की गयी आलोचना की पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अपने पार्टी प्रमुख शरद यादव के गृह नगर आने का न्यौता दिया है।

मुम्बई : वित्त मंत्री अरुण जेटली के बारामती दौरे के बाद शिवसेना द्वारा की गयी आलोचना की पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अपने पार्टी प्रमुख शरद यादव के गृह नगर आने का न्यौता दिया है।

राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे हमेशा राकांपा प्रमुख शरद पवार के आलोचक रहे हैं। मैं इसे एक राजनीतिक रूख के रूप में समझ सकता हूं लेकिन सामाजिक स्तर पर गौर करने पर मैं समझता हूं कि उद्धव ठाकरे को हमारे नेता पवार साहब से राजनीति, समाज सुधार, विकास आदि के विषयों पर एक दो सबक लेने की जरूरत है।’ 

शिवसेना के आक्रामक प्रदर्शनों को जेटली ने हाल ही में अमान्य करार दिया था, जिसके बाद शिवसेना ने यह कहते हुए उन पर पलटवार किया था कि किसी को महाराष्ट्र को सहिष्णुता पर भाषण देने की जरूरत नहीं है और दावा किया था कि यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सत्ता की खातिर लोगों से कभी विश्वासघात नहीं किया।

केंद्र और राज्य में भाजपा की सहयोगी शिवसेना पाकिस्तान के साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद संबंध के विरूद्ध अपने आक्रामक प्रदर्शन को लेकर कई वर्गों के निशाने पर है। शिवसैनिकों ने सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दी थी और बीसीसीआई दफ्तर में हंगामा किया था। जेटली ने यह कहते हुए शिवसेना की आलोचना की थी कि बहस के जरिए अधिक लोकतांत्रिक ढंग से भिन्न राय रखने की जरूरत है।

तापसे ने कहा, ‘पवार ने हमेशा समाज की समग्र वृद्धि में यकीन किया है जहां विकास का फल सबसे अधिक हाशिये पर रहने वाले वर्ग के नागरिकों तक पहुंचे। बारामती विकास एवं वृद्धि का शानदार उदाहरण है। सैकड़ों बारामती बनाने की जेटली की टिप्पणी को उन सभी द्वारा गंभीरतापूर्वक लिया जाना चाहिए जो तरक्की और प्रगति की राजनीति में यकीन करते हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘ठाकरे परिवार का पिछले दो दशक से मुम्बई पर कुछ राजनीतिक नियंत्रण है लेकिन क्या उन्होंने कभी शहर की बेहतरी के लिए इसका इस्तेमाल किया? जवाब तब मिल जाता है जब शहर चार घंटे की बारिश से पानी में डूब जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि उद्धव ठाकरे बारामती का टूर करते हैं तो मुझे विश्वास है कि वह योजनाबद्ध विकास एवं समग्र वृद्धि की अवधारणा समझकर नये रूप में लौटेंगे।’

Trending news