महाराष्‍ट्र: BMC उपचुनाव में बीजेपी जीती, शिवसेना के साथ था कड़ा मुकाबला
Advertisement

महाराष्‍ट्र: BMC उपचुनाव में बीजेपी जीती, शिवसेना के साथ था कड़ा मुकाबला

इस जीत के साथ ही, 227 सदस्यीय बीएमसी में भाजपा के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ कर 82 हो गई है जबकि शिवसेना के प्रतिनिधियों की संख्या 84 ही बनी हुई है. 

फाइल फोटो

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के भांडुप में हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने गुरुवार को शिवसेना की उम्मीदवार को 4,792 मतों के अंतर से हराया. इसके साथ ही मुंबई नगर निकाय में दोनों दलों के प्रतिनिधियों की संख्या में अंतर और कम हो गया. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार जागृति पटेल को वार्ड संख्या 116 में 11,129 मत मिले जबकि शिवसेना की उम्मीदवार मीनाक्षी पाटिल को 6,337 मत मिले.

  1. 227 सदस्यीय बीएमसी में बीजेपी के अब 82 सदस्‍य
  2. शिवसेना के प्रतिनिधियों की संख्या 84 ही बनी हुई है
  3. कांग्रेस पार्षद के निधन के कारण हुआ उपचुनाव

यह भी पढ़ें- नांदेड़ निकाय चुनाव: फडणवीस बोले - शिवसेना को वोट देने का मतलब है कांग्रेस को सत्ता में लाना

कांग्रेस की पार्षद प्रमिला पाटिल का 25 अप्रैल को निधन हो गया था जिसके बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी. इस जीत के साथ ही, 227 सदस्यीय बीएमसी में भाजपा के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ कर 82 हो गई है जबकि शिवसेना के प्रतिनिधियों की संख्या 84 ही बनी हुई है. उपचुनाव बुधवार को हुआ था.

कांग्रेस की ओर से प्रमिला सिंह इस चुनाव में खड़ी हुई थीं.

Trending news