जब इस साहित्यकार ने लेखन के लिए CM का पद ठुकराया...
Advertisement
trendingNow1387023

जब इस साहित्यकार ने लेखन के लिए CM का पद ठुकराया...

कवयित्री महादेवी वर्मा अपने साथियों को माखनलाल चतुर्वेदी का एक किस्सा बताती थीं कि जब भारत स्वतंत्र हुआ तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए उन्हें चुना गया. जब उन्हें इसकी सूचना दी गई तो इन्होंने कहा, "शिक्षक और साहित्यकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बना तो मेरी पदावनति होगी."

माखनलाल चतुर्वेदी को भारत सरकार ने 1963 में पद्मभूषण से सम्मानित किया.(फाइल फोटो)

4 अप्रैल को वरिष्ठ हिंदी कवि, लेखक और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती है. माखनलाल चतुर्वेदी ने शिक्षण और लेखन जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री के पद को ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा था कि एक साहित्यकार का मुख्यमंत्री बनना उसकी पदावनति होगी. उनका जन्म 4 अप्रैल, 1889 को मध्य प्रदेश के बावई में हुआ था. राधावल्लभ संप्रदाय से आने के कारण इन्हें वैष्णव पद कंठस्थ थे. प्राथमिक शिक्षा के बाद ये घर पर ही संस्कृत का अध्ययन करने लगे. 15 वर्ष की अवस्था में इनका विवाह हो गया.

  1. 4 अप्रैल को माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती
  2. हिम तरंगिनी के लिए साहित्‍य अकादमी मिला
  3. एक भारतीय आत्‍मा के नाम से कविताएं लिखीं

1. माखनलाल जी के व्यक्तित्व के कई पहलू देखने को मिलते हैं. एक ज्वलंत पत्रकार, जिन्होंने प्रभा, कर्मवीर और प्रताप का संपादन किया, उनकी कविताएं, नाटक, निबंध, कहानी, उनके सम्मोहित करने वाले और प्रभावशाली भाषण, वे आत्मा से एक शिक्षक थे. 20वीं सदी की शुरुआत में इन्होंने काव्य लेखन शुरू किया था. स्वतंत्रता आंदोलन में वे गरम दल के नेता बाल गंगाधर तिलक के साथ-साथ आजादी के लिए अहिंसा का मार्ग अपनाने वाले महात्मा गांधी से भी बहुत प्रभावित हुए. स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के कारण वे कई बार जेल भी गए.

2. 1913 में 'प्रभा पत्रिका' का संपादन किया. इसी समय ये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के संपर्क में आए, जिनसे बेहद प्रभावित हुए. इन्होंने साल 1918 में प्रसिद्ध 'कृष्णार्जुन युद्ध' नाटक की रचना की और 1919 में जबलपुर में 'कर्मयुद्ध' का प्रकाशन किया. स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के कारण 1921 में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बाद 1922 में रिहा हुए. साल 1924 में गणेश शंकर विद्यार्थी की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने 'प्रताप' का संपादन किया.

क्लास खत्म होने के बावजूद भी पढ़ाते रहते थे मुक्तिबोध

3. कवयित्री महादेवी वर्मा अपने साथियों को माखनलाल चतुर्वेदी का एक किस्सा बताती थीं कि जब भारत स्वतंत्र हुआ तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए उन्हें चुना गया. जब उन्हें इसकी सूचना दी गई तो इन्होंने कहा, "शिक्षक और साहित्यकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बना तो मेरी पदावनति होगी." उन्होंने मुख्यमंत्री के पद को ठुकरा दिया. इसके बाद रविशंकर शुक्ल को मुख्यमंत्री बनाया गया.

4. 'हिमतरंगिनी' के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारत सरकार ने साल 1963 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया. 10 सितंबर, 1967 को 'राजभाषा संविधान संशोधन विधेयक' के विरोध में उन्होंने पद्म भूषण लौटा दिया. यह विधेयक राष्ट्रीय भाषा हिंदी का विरोधी था. 'एक भारतीय आत्मा' के नाम से कविताएं लिखने के कारण उन्हें 'एक भारतीय आत्मा' की उपाधि दी गई थी.

5. उन्होंने 'हिमकिरीटिनी', 'हिम तरंगिनी', 'युग चरण', 'समर्पण', 'मरण ज्वार', 'माता', 'वेणु लो गूंजे धरा', 'बीजुरी काजल आंज रही' जैसी प्रमुख कृतियों सहित कई अन्य रचनाएं कीं. महान साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी ने 30 जनवरी, 1968 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

(इनपुट: आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news