Trending Photos
कोलकाता: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कल (बुधवार) सुबह तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. ममता बनर्जी सुबह 10:45 बजे बेहद सीमित संख्या में आयोजित सादा समारोह में राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगी. ममता को वरिष्ठतम विधायक सुब्रत मुखर्जी प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाएंगे.
कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के साथ आयोजित कार्यक्रम में कल केवल ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ही कल शपथ लेंगी. बाकी विधायक 6 और 7 मई को एक सादा समारोह में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय में एक हाई लेवल बैठक करेंगी. बैठक का प्रमुख एजेंडा Covid Crisis रहेगा.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निशाना, बोले- किम जोंग की याद दिलाती हैं ममता बनर्जी
ममता के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग सभी दल के प्रमुख नेताओं को न्योता भेजा गया है. इनमें प्रमुख नाम-
1. सौरव गांगुली
2. बुद्धदेव भट्टाचार्य
3. दिलीप घोष
4. अधीर रंजन चौधरी
5. मनोज टिग्गा
6. बिमन बनर्जी
7. सुब्रत मुखर्जी
8. पार्थ चटर्जी
9. प्रशांत किशोर
10. अभिषेक बनर्जी
11. दीपक अधिकारी
12. अब्दुल मन्नान शामिल हैं.
ममता बनर्जी के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1970 में हुई थी, उन्होंने कांग्रेस का दामन बतौर कार्यकर्ता थामा था. ममता बनर्जी 1976 से 1980 तक महिला कांग्रेस की महासचिव रहीं. इसके बाद उन्होंने 1984 में देश की सबसे युवा सांसद बनने का खिताब हासिल किया. CPM के दिग्गज नेता माने जाने वाले सोमनाथ चटर्जी (Somnath Chatterjee) को जादवपुर लोकसभा सीट से मात दी थी. इसके बाद ही ममता का कद दिन पर दिन बढ़ता गया.
LIVE TV