कश्मीर: बडगाम में वायुसेना के अड्डे में घुसने की फिराक में था शख्स, सुरक्षा बलों ने मार गिराया
Advertisement
trendingNow1374777

कश्मीर: बडगाम में वायुसेना के अड्डे में घुसने की फिराक में था शख्स, सुरक्षा बलों ने मार गिराया

प्रवक्ता ने कहा कि बीती रात करीब 12 बजे यह शख्स सुरक्षा के लिये लगाए गए कंटीले तारों को पारकर वायुसेना अड्डे की चारदीवारी के पास आ गया था. उन्होंने कहा,'संतरी द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी यह शख्स नहीं रूका. संतरी ने हवा में कुछ गोलियां चलाकर उसे फिर चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद वह शख्स नहीं रूका. इसके बाद संतरी ने उसकी तरफ फायरिंग की.'

यह शख्स मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है. (फाइल फोटो)

श्रीनगर: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित कड़ी सुरक्षा वाले वायुसैनिक अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहे एक शख्स को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. माना जा रहा है कि वह शख्स मानसिक रूप से स्थिर नहीं था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार (19 फरवरी) को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि बीती रात करीब 12 बजे यह शख्स सुरक्षा के लिये लगाए गए कंटीले तारों को पारकर वायुसेना अड्डे की चारदीवारी के पास आ गया था. उन्होंने कहा,'संतरी द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी यह शख्स नहीं रूका. संतरी ने हवा में कुछ गोलियां चलाकर उसे फिर चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद वह शख्स नहीं रूका. इसके बाद संतरी ने उसकी तरफ फायरिंग की.'

  1. वायुसेना के अड्डे में घुसने की फिराक में था शख्स
  2. शक में सेना के अधिकारियों ने शख्स को मार गिराया
  3. यह शख्स मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है.
  4.  

मानसिक रूप से अस्थिर था व्यक्ति
इसके बाद सैन्य अड्डे के अधिकारियों ने पास के हुमहमा पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रवक्ता ने कहा,'मौके का मुआयना करने पर यह खुलासा हुआ कि इस घटना में 50-55 साल का एक व्यक्ति, जो मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था, मारा गया.' उन्होंने कहा कि अज्ञात शख्स ने चप्पल नहीं पहन रखी थी और उसने सर्दियों के कपड़े भी नहीं पहने थे. उसके पास कोई पहचान पत्र भी नहीं था. उन्होंने कहा,'खास बात यह कि घटनास्थल के आसपास कोई रिहाइश भी नहीं है.’’ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मामले की जांच शुरू
प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शख्स की पहचान करने के लिए आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मदद मांगी जा रही हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जो शख्स वायुसेना के अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहा था वो वाकई में मानसिक रूप अस्थिर था या नहीं.

(इनपुटः भाषा)

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news