तेलंगाना में नक्सल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण
Advertisement
trendingNow1269614

तेलंगाना में नक्सल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

सीपीआई (एमएल) समूह के एक माओवादी उप कमांडर ने आज तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।

करीमनगर (तेलंगाना) : सीपीआई (एमएल) समूह के एक माओवादी उप कमांडर ने गुरुवार तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

करीमनगर के पुलिस अधीक्षक डी जोएल डेविस ने आज सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाला माओवादी कतरेवूला लिंगैया उर्फ मालेश को छत्तीसगढ़ में दो पुलिस कांस्टेबलों की हत्या सहित 15 वारदातों में संलिप्त था। उस पर तेलंगाना क्षेत्र के दुदेदा और अन्नाराम गांवों में मुखबिरी के संदेह में तीन ग्रामीणों की नृशंस हत्या का भी आरोप है।

पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय नक्सली महादेवपुर मंडल में रापेल्ली कोटा का रहने वाला है। वह फिरौती के मामलों में भी संलिप्त था। एसपी ने बताया कि मालेश 2010 में माओवादी समूह से जुड़ा था और 2010 में उप कमांडर बन गया, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उसने समर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि राज्य की नीति के मुताबिक उसका पुनर्वास किया जाएगा।

Trending news