मेघालय चुनाव में इटली, अर्जेंटीना और स्‍वीडन भी देंगे वोट
Advertisement
trendingNow1373170

मेघालय चुनाव में इटली, अर्जेंटीना और स्‍वीडन भी देंगे वोट

मेघायल में 27 जनवरी को होने वाले चुनावों में इटली, अर्जेंटीना और स्‍वीडन भी वोट देंगे. इतना ही नहीं संडे और थर्सडे भी वोट देकर एमएलए का चुनाव करेंगे.

 उमनीह-तमार इलाका गांव में इटली, अर्जेंटीना, स्‍वीडन और इंडोनेशिया देंगे वोट

उमनीह (मेघालय): मेघायल में 27 जनवरी को होने वाले चुनावों में इटली, अर्जेंटीना और स्‍वीडन भी वोट देंगे. इतना ही नहीं संडे और थर्सडे भी वोट देकर एमएलए का चुनाव करेंगे. अगर आपको आश्चर्य हो रहा है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य में होने वाले चुनाव में ये देश कैसे शामिल हो सकते हैं तो इनका राज जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, पूर्वी खासी हिल्स जिला में शेला विधानसभा के अंतर्गत उमनीह-तमार इलाका गांव में इटली, अर्जेंटीना, स्‍वीडन और इंडोनेशिया नाम यहां रहने वाले कुछ लोगों के हैं, जो इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार के मतदान में प्रोमिसलैंड और होलीलैंड डकार नाम की बहनें और उनकी पड़ोसी यरूशलम भी इस बार वोट डालेंगे.

  1. संडे और थर्सडे भी वोट देकर चुनेंगे विधायक
  2. लोगों के नाम हैं इटली, अर्जेंटीना और स्‍वीडन
  3. लयबद्ध-सुंदर अंग्रेजी नामों के शौकीन हैं लोग

अंग्रेजी के शौकीन हैं ग्रामीण
इलाके के चुनाव प्रमुख (सिरदार) प्रीमियर सिंह ने बताया, ‘‘कई खासी नामों को सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी लेकिन एक छोटे से गांव में से सैकड़ों नाम के बारे में सुनकर लोग खिलखिला कर हंसने लगते हैं.’’

उन्होंने बताया कि करीब 50 प्रतिशत ग्रामीणों को ऐसी अंग्रेजी का बहुत शौक है जो सुनने में लयबद्ध और सुंदर लगती है, लेकिन उनका मतलब पता नहीं होता है. भारत-बांग्लादेश के करीब स्थित इलाका में 850 पुरुष और 916 से अधिक महिला मतदाता हैं और मतदाताओं की सूची में दर्ज विशिष्ट नामों की एक रिकॉर्ड संख्या है.

त्रिपुरा चुनाव: अमित शाह ने लोगों में भरी हुंकार, कहा- लाल भाई की सरकार को उखाड़ फेंकिए

प्रीमियर भाग्यशाली थे कि उनके शिक्षित पिता ने उन्हें एक ऐसा नाम दिया जो लगभग इलाका प्रमुख के रूप में उनकी स्थिति के मुताबित फिट बैठता है.

संडे और थर्सडे जैसे नाम भी
प्रमुख ने बताया कि अब गांव में सभी लोग स्मार्ट या शिक्षित हो गये हैं और ऐसे में आपको संडे और थर्सडे जैसे दिन पर आधारित नाम भी देखने को मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर कुछ लोगों के नाम त्रिपुरा और गोवा भी हैं.

मेघालय में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
उल्‍लेखनीय है कि मेघालय में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. राज्य में 50.4 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगर ने बताया था कि मतदाता सूची में 18,30,104 मतदाताओं के नाम हैं, जिनमें से 9,23,848 महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि मेघालय के विभिन्न वर्गों से मिले दावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम सूची जारी की गई.

मुस्लिम बहुल इलाके में PM नरेंद्र मोदी की रैली के सियासी मायने...

राज्य में इस वर्ष की पहली छमाही में विधानसभा चुनाव होने हैं. सीईओ ने बताया कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल छह मार्च को खत्म हो रहा है और निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख की घोषणा करने से पहले अंतिम तैयारियां कर रहा है.

खारकोंगर ने बताया कि मतदाता सूची में कुल 8,276 नाम हटाए गए और 6,645 आवदेन खारिज कर दिए गए. राज्य सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, 32 लाख की आबादी वाले मेघालय में साक्षरता की दर 74.4 प्रतिशत है.

Trending news