विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने हार के बाद कहा, 'मेरी लड़ाई सेकुलरिज्म, दलितों पिछड़ों के लिए है जो हमेशा जारी रहेगी.'
Trending Photos
नई दिल्ली: विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने हार के बाद कहा, 'मेरी लड़ाई सेकुलरिज्म, दलितों पिछड़ों के लिए है जो हमेशा जारी रहेगी.' उन्होंने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद की.
My fight for secularism, the oppressed & the marginalised continues.I thank all my well wishers for their support & good wishes: #MeiraKumar
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017
इसके साथ ही उन्होंने अपने शुभचितकों का भी आभार व्यक्त किया. मीरा कुमार ने कहा, मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अपना सहयोग और शुभेच्छा दी.
इस मौके पर मीरा कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए चयनित रामनाथ कोविंद को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, श्री रामनाथ कोविंद जी को मेरी शुभकामनाएं हैं. यह उनपर है कि वे कैसे संविधान की गरिमा को बनाए रखते हैं. खासतौर पर वर्तमान में चल रही चुनौतियों के दौर में.
My best wishes with Sh. Kovindji as it has fallen upon him to uphold Constitution in letter&spirit in these challenging times: #MeiraKumar pic.twitter.com/TwDjAWm8Il
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017
मीरा कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कॉलेजिमय के सभी सदस्यों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजनीतिक दलों के सभी नेता जिन्होंने मुझे सहयोग दिया, को धन्यवाद करना चाहती हूं.'
Want to thank members of collegium who have voted for me, all those who unanimously made me candidate in this election: Meira Kumar pic.twitter.com/MAnwKTQUuo
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017