जनरल रावत ने कश्मीरी छात्रों से कहा कि क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेलें और आतंकवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करें ताकि घाटी फिर से फल-फूल सके.
Trending Photos
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार (14 दिसंबर) को जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एक समूह से कहा कि पवित्र कुरान में शांति एवं सद्भाव के संदेश को खूबसूरत ढंग से चित्रित किया गया है और अक्सर लोग इसके सार को नहीं समझते हैं. मदरसों के छात्रों के एक समूह से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए जनरल रावत ने कहा कि क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेलें और आतंकवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करें ताकि घाटी फिर से फल-फूल सके.
रावत ने 25 छात्रों के एक समूह से पूछा, ‘‘आप लोगों में से कितने लोगों ने पवित्र कुरान पढ़ी है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताता हूं कि इसमें क्या संदेश है. इसमें अमन का पैगाम है. इसे खूबसूरत ढंग से चित्रित किया गया है. ये जो आईएस का हल्ला है ना, यह कुरान में कहीं नहीं है.’’ सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘इसलिए आपको आयतों में समाहित संदेश का अनुसरण करना चाहिए. आप सोचते हैं कि लोग संदेश को समझते हैं. हम इसे सही ढंग से नहीं समझते हैं. कुरान मानवीय मूल्यों की सीख देती है.’’ ये छात्र सेना की ओर से चलाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत आए हैं.