सेना प्रमुख ने कश्मीरी छात्रों से पूछा, आप लोगों में से कितनों ने पवित्र कुरान पढ़ी है?
Advertisement
trendingNow1357759

सेना प्रमुख ने कश्मीरी छात्रों से पूछा, आप लोगों में से कितनों ने पवित्र कुरान पढ़ी है?

जनरल रावत ने कश्मीरी छात्रों से कहा कि क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेलें और आतंकवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करें ताकि घाटी फिर से फल-फूल सके.

जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एक समूह के सात सेना प्रमुख बिपिन रावत. (PTI/PIB/14 Dec, 2017)

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार (14 दिसंबर) को जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एक समूह से कहा कि पवित्र कुरान में शांति एवं सद्भाव के संदेश को खूबसूरत ढंग से चित्रित किया गया है और अक्सर लोग इसके सार को नहीं समझते हैं. मदरसों के छात्रों के एक समूह से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए जनरल रावत ने कहा कि क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेलें और आतंकवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करें ताकि घाटी फिर से फल-फूल सके.

  1. ये छात्र सेना की ओर से चलाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत आए हैं.
  2. जनरल रावत ने मदरसों के छात्रों के एक समूह से अपने कार्यालय में बातचीत की.
  3. छात्रों से कहा गया कि वे आतंकवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करें.

रावत ने 25 छात्रों के एक समूह से पूछा, ‘‘आप लोगों में से कितने लोगों ने पवित्र कुरान पढ़ी है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताता हूं कि इसमें क्या संदेश है. इसमें अमन का पैगाम है. इसे खूबसूरत ढंग से चित्रित किया गया है. ये जो आईएस का हल्ला है ना, यह कुरान में कहीं नहीं है.’’ सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘इसलिए आपको आयतों में समाहित संदेश का अनुसरण करना चाहिए. आप सोचते हैं कि लोग संदेश को समझते हैं. हम इसे सही ढंग से नहीं समझते हैं. कुरान मानवीय मूल्यों की सीख देती है.’’ ये छात्र सेना की ओर से चलाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत आए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news