ये है देश का सबसे 'मॉर्डन मंदिर', यहां भगवान को चढ़ता है केक, बर्गर का प्रसाद
Advertisement
trendingNow1323781

ये है देश का सबसे 'मॉर्डन मंदिर', यहां भगवान को चढ़ता है केक, बर्गर का प्रसाद

ये है देश का सबसे 'मॉर्डन मंदिर', यहां भगवान को चढ़ता है केक, बर्गर का प्रसाद (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः हमारा देश आस्थावान लोगों का माना जाता है, यहां धर्म में लोगों का इतना विश्वास है कि वो अपने हर काम को शुरु करने से पहले अपने आराध्य देव को स्मर्ण करना नहीं भूलते. देशभर में हजारों-लाखों मंदिर है और उन मंदिरों में विभिन्न भगवानों को कई प्रकार के भोग लगाए जाते है. जिन्हें बाद में भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरीत किया जाता है.  कही लड्डू तो कहीं पेड़े, कहीं भगवान को भांग-धतूरा चढ़ता है तो कहीं भगवान के आगे छप्पन भोग परोसे जाते है. लेकिन चेन्नई के पडप्पई में बने जय दुर्गा पीठम मंदिर में प्रसाद के रूप में लोगों को ब्राऊनीज, बर्गर, सैंडविच और चैरी-टमाटर का सलाद दिया जाता है.

मुसलमानों ने पेश की मिसाल हनुमान मंदिर के लिए दान दे दी अपनी जमीन!

जानिए कैसे मॉर्डन है जय दुर्गा पीठम मंदिर

जय दुर्गा पीठम नाम के इस मंदिर भी सिर्फ प्रसाद ही नहीं सर्विस भी काफी मॉडर्न है. खबरों के मुताबिक मंदिर का यह प्रसाद  FSSAI से प्रमाणित है और इस पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है. यहां केवल मेन्यू ही नहीं बल्कि मंदिर को भी मॉर्डनाइज किया गया है. मंदिर में लोग वेंडिग मशीन में टोकन डालते हैं जिसके बाद उन्हें प्रसाद का डिब्बा मिलता है.

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर: जहां समंदर करता है भगवान शंकर का अभिषेक, 'गायब' होने के पीछे क्या है रहस्य?

मंदिर की स्थापना करने वाले एक हर्बल ऑन्कॉलॉजिस्ट के. श्री श्रीधर बताते हैं कि इस प्रसाद को वितरित किए जाने का उद्देश्य ये है कि पवित्र भाव और पवित्र रसोई में बनाया गया कुछ भी भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस प्रसाद की वजह से यहां बहुत से टूरिस्ट आते हैं और यह आसपास के इलाकों मे भी बहुत प्रसिद्ध है.

यहां 'बर्थडे केक प्रसादम' भी मिलता है

इतना ही नहीं मंदिर के अधिकारियों मे ‘बर्थडे केक प्रसादम’ की भी शुरुआत की है जिसके अंतर्गत भक्तों के उनके जन्मदिन पर प्रसाद के रूप में केक दिया जाता है. श्रीधर ने बताया कि रिकॉर्ड के तौर पर मंदिर में आने वाले भक्तों का पता और जन्मदिन की तारीख लिखी जाती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news