दक्षिणी तट पर मानसून के पहुंचने को ही देश में चार माह तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत माना जाता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून के मंगलवार को केरल की समुद्री सीमा में पहुंचने की पुष्टि करते हुये अगले 48 घंटों में इसके तटीय कर्नाटक तक अपनी पहुंच बनाने का अनुमान व्यक्त किया है. मंगलवार शाम को कर्नाटक के मंगलौर में बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. जानकार इस बारिश को प्री मानसून रेन (बारिश) बता रहे है. ऐसा बताया जा रहा है कि मानसून के पहुंचने से पहले इलाके में हल्की बारिश देखने को मिलती है. जिसे प्री मानसून कहते है. आपको बता दें कि सामान्य तौर पर मानसून 1 जून तक केरल पहुंचता है लेकिन इस बार यह 3 दिन पहले ही केरल पहुंच चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर भारत में भी समय से पहले बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को तेज गर्मी से निजात मिलेगी.
हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली सहित अन्य मैदानी इलाकों में दक्षिण पश्चिमी मानसून के पहुचंने का कोई पूर्वानुमान व्यक्त करने से बचते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि अगर मौसम का रुख मौजूदा हालात के मुताबिक ही रहा तो देश के अधिकांश इलाकों में मानसून सामान्य रहने और पूर्व निर्धारित तिथि के मुताबिक ही पहुंचने की उम्मीद है.
Water-logging in streets of Mangalore after heavy rain lashed parts of the city. #Karnataka pic.twitter.com/OWETt4Nc9p
— ANI (@ANI) May 29, 2018
इसके मुताबिक दिल्ली में हर साल मानसून के दस्तक देने की पूर्व निर्धारित सामान्य तारीख 29 जून, मुंबई में 10 जून और राजस्थान में 15 जुलाई तक मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है. इस बीच दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः स्काईमेट का दावा, दक्षिण पश्चिम मानसून की केरल में दस्तक
उल्लेखनीय है कि दक्षिणी तट पर मानसून के पहुंचने को ही देश में चार माह तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत माना जाता है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र की प्रमुख डा. के सती देवी ने आज बताया कि देश में पिछले एक महीने से मौसम के रुख में लगातार महसूस किये जा रहे उतार चढ़ाव की वजह से इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून तय समय से तीन दिन पहले केरल पहुंच गया है. हालांकि केरल के भूभाग इलाकों में मानसून एक जून तक ही पहुंचेगा.
डा. सती ने बताया कि मानसून को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से उत्तर भारत की ओर धकेलने वाली पूर्वी और पश्चिमी हवाओं की गति और रुख यदि पूर्वानुमान के मुताबिक ही रहा तो देश में मानसून अपनी पूर्व निर्धारित समयसीमा में सक्रिय होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुये पूर्वोत्तर क्षेत्रों में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, मिजोरम और मणिपुर में अगले 48 घंटों में दक्षिण पश्चिमी मानसून का असर देखने को मिल सकता है.
उन्होंने बताया कि दक्षिण तट से देश में मानसून पहुंचने की पूर्व निर्धारित समय सीमा एक जून है और इसे पूरे देश में सक्रिय होने में डेढ़ महीने का समय लगता है. मौसम के पूर्वानुमान से जुड़ी निजी एजेंसी ‘स्काईमेट’ ने भी मानसून के कल केरल पहुंचने की घोषणा की.
मानसून के आगमन संबंधी मानकों के मुताबिक मौसम विभाग के देशव्यापी 14 केद्रों में से अगर 60 फीसदी केन्द्रों में 10 मई के बाद लगातार दो दिनों तक 2.5 मिलीमीटर या उससे ज्यादा बारिश दर्ज की जाती है तब मानसून के आगमन की घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा पछुआ हवा (पश्चिम से चलने वाली हवा) के समुद्र तल से 15000 फीट की ऊंचाई पर होना भी एक मानक है.
(इनपुट भाषा से)