Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद म्यूकर माइकोसिस ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लगातार मिल रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल शुरुआती दौर में लोगों के मन में इसको लेकर कई सवाल हैं, इस बीच एक्सपर्ट ने एक बार फिर ब्लैक फंगस म्यूकर माइकोसिस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया (andeep guleriaने कहा है कि ब्लैक फंगस (Black fungus) एक अलग फैमिली है. जिन लोगों की Immunity कम होती है उनमें म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) ज्यादा देखने को मिल रहा है. ये मुख्यत: साइनस में पाया जाता है. कभी-कभी ये Lungs में भी पाया जाता है.
डॉ रणदीप गुलेरिया ने यह भी बताया कि ब्लैक फंगस म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) प्राइवेट पार्ट (Private Part) में भी फंगल इन्फेक्शन फैला सकता है. उन्होंने कहा कि म्यूकर माइकोसिस मुख्य रूप से मिट्टी में पाया जाता है. ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. जिन्हें स्टेरॉयड नहीं दिया गया है, उनमें यह संक्रमण बहुत कम देखा गया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन अकेला फैक्टर नहीं है, जिससे ये फैलता है.
डॉ गुलेरिया ने कहा, इसका इलाज लंबा चलता है. इसके लक्षणों में नाक बंद हो जाना. खून आना. नाक से आंख के नीचे सूजन, एक साइड से दर्द होना. सेंसेशन चेहरे पर काम हो जाना. उन्होंने कहा, ये सिपंल टेस्ट है इसे फंगल इन्फेक्शन कहना ज्यादा बेहतर रहेगा.
कोरोना के बाद रह सकते हैं ये लक्षण
कोरोना पर जानकारी देते हुए डॉ गुलेरिया ने कहा, कोरोना के बाद भी कई लक्षण रहते हैं. कई मरीजों को 12 हफ्ते तक कोविड के बाद भी लक्षण रह सकते हैं. जैसे- सांस की तकलीफ, लंग्स सही होने के बाद भी खांसी आती रहती है. छाती में दर्द, घबराहट ये सब पोस्ट कोविड लक्षण हैं. ये लक्षण बॉडी के इम्यून सिस्टम के कारण रह सकते हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोगों को नींद की समस्या हो सकती है इससे डिप्रेशन बढ़ सकता है. इसलिए कोरोना से रिकवर होने वालों का भी ध्यान रखना जरूरी है.
VIDEO
लगातार कम हो रहे कोरोना केस
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा, कोरोना (Corona) के डेली केस पिछले 2 दिन में 5 लाख से कम हैं. 40 दिनों बाद यह सबसे कम केस हैं. जिला स्तर पर भी केस कम हो रहे हैं, रिकवरी रेट में वृद्धि हो रही है. रिकवरी रेट 81 से 88 तक जा चुकी है. पिछले 11 दिनों में रिकवरी ज्यादा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 22 दिनों में बहुत तेजी से केस कम होते हुए दिख रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि 10 मई को 37 लाख 44 हजार कोरोना केस थे, 16 मई तक 36 लाख और अभी 27 लाख हैं. जैसे-जैसे कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी गई टेस्टिंग भी बढ़ाई गई.
LIVE TV