मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड के लिए भजापा ने बीएमसी को ठहराया जिम्मेदार. बीएमसी ने दिए जांच के आदेश.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड में हुई मौत पर बीजेपी सांसद किरीट सोमैया का बयान सामने आया है. उन्होंने इस हादसे के लिए पूरी तरह बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा- बी.एम.सी. अधिकारी कमला मिल्स फायर में लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. दो सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है. आखिर बीएमसी कब जागेगी?
BMC officials are responsible for the murder of people in #KamalaMills fire, second such incident in two weeks, when will the BMC wake up?: Kirit Somaiya,BJP Mumbai MP pic.twitter.com/4t73av8nO8
— ANI (@ANI) December 29, 2017
वहीं बीएमसी मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कमला मिल्स अग्निकांड में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
Inquiry has been ordered,a report will be sought to see who is responsible and action will be taken: Vishvanath Mahadeshwar, BMC Mayor on #KamalaMills fire pic.twitter.com/L7GXpDBj1I
— ANI (@ANI) December 29, 2017
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, राज्य सरकार और बीएमसी निश्चित रूप से इस घटना की जांच करेगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
It is a very unfortunate incident, state govt and BMC will surely inquire into the incident and strict action will be taken against guilty: Hansraj Ahir,MoS Home on #KamalaMills fire pic.twitter.com/3dkGjiyYQJ
— ANI (@ANI) December 29, 2017
इससे पहले हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अग्निकांड को लेकर फोन पर बात की थी.
पढ़िए मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड में जिंदा बची एक महिला की आपबीती
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, "हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं."
Anguished by the fire in Mumbai. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. I pray that those injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 29, 2017
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. "मुंबई की बिल्डिंग में आग लगने की घटना से दुख हुआ. हादसे में मारे गए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जो जख्मी हुए हैं, उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों की तारीफ की जानी चाहिए.''
Disturbing news about the fire in Mumbai. Condolences to the bereaved families and wishing the injured an early recovery. Commend the valiant efforts of fire-fighters and those in rescue ops #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी इस घटना पर खेद जताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही.
I pray for the families who’ve been injured and those who lost their lives in the tragic fire at Kamala Mills. Really unfortunate and sad.
On the administrative side, investigation will happen, and the BMC will come down hard on the violations of fire safety norms.— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 28, 2017
उन्होंने लिखा- मैं कमला मिल्स हादसे में घायल होने वाले औऱ जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. यह घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखी करने वाली है. प्रशासनिक स्तर पर घटना की जांच होगी. और सुरक्षा मापदंडो का उल्लंघन करने वालों पर बीएमसी कड़ी कार्रवाई करेगी.