Mumbai की 'निर्भया' के आरोपी से पुलिस की पूछताछ, पीड़िता की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow1983758

Mumbai की 'निर्भया' के आरोपी से पुलिस की पूछताछ, पीड़िता की हालत नाजुक

Mumbai Woman Rape: मुंबई पुलिस को शक है कि आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसाई है. पीड़िता के इंटरनल पार्ट्स में इंजरी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी दिल्ली की निर्भया (Nirbhaya) जैसी ही एक हैवानियत हुई है. मुंबई के साकीनाका में एक युवती के साथ रेप (Mumbai Rape) हुआ है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. युवती की हालत अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है.

  1. पीड़िता का ऑपरेशन किया गया
  2. मामले की जांच में जुटी पुलिस
  3. पुलिस ने दर्ज किया केस

मुंबई की निर्भया के साथ दरिंदगी

मुंबई की निर्भया चीखती है, चिल्लाती है लेकिन मायानगरी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. दिल दहलाने वाली इस वारदात ने 16 दिसंबर 2012 की काली रात की याद ताजा कर दी है. जब दिल्ली में चलती बस के अंदर निर्भया की रूह तार-तार की जा रही थी तब पूरा देश उबल रहा था.

पीड़िता के साथ की गई मारपीट

बता दें कि मुंबई के साकीनाका इलाके में 30 साल की एक महिला के साथ दरिंदगी हुई है. सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में उसके साथ रेप किया गया. इसके बाद बुरी तरह से उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. इस दौरान आरोपी ने ऐसी हैवानियत की जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. पीड़ित महिला के शरीर के इंटरनल पार्ट्स में इंजरी है, पुलिस को शक है कि आरोपी ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसाई है. महिला का ऑपरेशन किया गया है.

ये भी पढ़ें- तालिबान ऐसे बढ़ा सकता है भारत की मुश्किल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताई चिंता

पीड़ित महिला के हालत गंभीर

जान लें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में मोहन चौहान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस लगातार डॉक्टरों से संपर्क साधे हुए है. इस पूरे मामले में महिला की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित युवती राजवाड़ी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अभी कुछ ऑपरेशन करने बाकी हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहन चौहान के खिलाफ आईपीसी (IPC) की 307, 376, 323 और 504 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(इनुपट- कृष्णा ठाकुर)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news