प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि मोदी के साथ उनकी बातचीत में साइबर सुरक्षा समेत सहयोग के कई अहम क्षेत्रों पर चर्चा होगी.
Trending Photos
यरूशलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि मोदी के साथ उनकी बातचीत में साइबर सुरक्षा समेत सहयोग के कई अहम क्षेत्रों पर चर्चा होगी.
तेल अवीव यूनीवसर्टिी में साइबर वीक 2017 सम्मेलन के दौरान नेतन्याहू ने कहा, 'पहले यह बताने में नुकसान होता था कि आप इजरायल से हैं लेकिन आज जब आप साइबर या आधुनिक प्रौद्योगिकी की बात करते हैं तो यह बताना लाभकारी होता है कि हम एक इजरायली कंपनी हैं. पूरी दुनिया को हमारी जरूरत है. पूरा विश्व यहां आ रहा है.' मोदी को 'दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्रियों में से एक' बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि भारतीय नेता साइबर समेत कई क्षेत्रों में इजरायल के साथ निकट सहयोग चाहते हैं.
इजरायल ने पीएम मोदी की यात्रा पर जारी किया वीडियो
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो के अनुसार नेतन्याहू ने वहां मौजूद लोगों को हिब्रू में संबोधित करते हुए कहा, 'मसलन, भारत के प्रधानमंत्री यहां यात्रा पर आ रहे हैं, वह दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्रियों में से एक हैं और भारत दुनिया में बेहद तेजी से उभरती तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वह जल, कृषि, स्वास्थ्य और साइबर जैसे कई क्षेत्रों में इजरायल के साथ निकट सहयोग चाहते हैं और ऐसा करने के लिये उनके पास बेहतर वजह भी है.' भारत और इजरायल के बीच राजनयिक रिश्तों के 25 साल पूरे होने के मौके पर मोदी चार जुलाई को इजरायल की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे.
नेतन्याहू ने जोर दिया कि 'मेरे मित्र नरेंद्र मोदी' की आगामी यात्रा के दौरान दुनिया में खासकर एक 'प्रौद्योगिकी दिग्गज' के तौर पर इजरायल की बढ़ती स्वीकार्यता पूरे भाव से सामने आने वाली है.
ביקורו ההיסטורי של ראש ממשלת הודו, ידידי נרנדרה מודי, יעמיק את שיתוף הפעולה בין ישראל והודו - בביטחון, חקלאות, מים, אנרגיה ועוד. pic.twitter.com/NQMnFiHZdX
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) July 3, 2017
मोदी की नेतन्याहू यात्रा मंगलवार से शुरू होने वाली है और देश की यात्रा पर जाने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. बहरहाल, मोदी और नेतन्याहू इससे पहले विदेशी सरजमीं पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रमों से इतर दो बार मुलाकात कर चुके हैं और बताया जाता है कि दोनों फोन पर बराबर संपर्क में रहे हैं.