फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे नरेंद्र मोदी, यूएई और ओमान भी जाएंगे
Advertisement
trendingNow1368580

फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे नरेंद्र मोदी, यूएई और ओमान भी जाएंगे

अपनी फिलिस्तीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे. 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के बाद एक महीने के अंदर ही मोदी की फिलिस्तीन यात्रा हो रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ फरवरी को फिलिस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की चार दिन की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह 'परस्पर हित के विषयों पर' इन देशों के नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह घोषणा की. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फिलिस्तीन की यह पहली यात्रा होगी और पीएम मोदी की यूएई की दूसरी यात्रा तथा ओमान की यह प्रथम यात्रा होगी. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वहां के नेताओं से परस्पर हित के विषयों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शरीक होंगे.' 

  1. फिलिस्तीन, यूएई और ओमान जाएंगे पीएम मोदी
  2. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे पीएम मोदी
  3. प्रधानमंत्री यूएई और ओमान में भारतीय समुदाय से  मिलेंग 

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे पीएम मोदी
अपनी फिलिस्तीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे, जो पिछले साल मई में भारत आए थे और जिस दौरान मोदी ने उन्हें फिलिस्तीनी उद्देश्यों के प्रति भारत के समर्थन का एक बार फिर से भरोसा दिलाया था.

WEF: पीएम मोदी ने आतंकवाद पर 'पाकिस्तान' को घेरा, कहा- 'गुड टेररिस्ट, बेड टेररिस्ट' कुछ नहीं होता

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के बाद एक महीने के अंदर ही मोदी की फिलिस्तीन यात्रा हो रही है. दोनों नेताओं ने फिलिस्तीनी मुद्दे पर चर्चा की थी.

यूएई और ओमान में भारतीय समुदाय से भी मिलेंग मोदी
यूएई की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रक्षा, सुरक्षा और व्यापार के अहम मुद्दों पर वार्ता करने के अलावा छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित करेंगे. ओमान में मोदी का ध्यान व्यापार और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगा. विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश मजबूत बना हुआ है.पीएम मोदी यूएई और ओमान में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे.

(इनपुट - भाषा)

Trending news