जानिए 200 रुपये का नोट क्यों ला रही है सरकार, ये हैं 5 कारण!
Advertisement

जानिए 200 रुपये का नोट क्यों ला रही है सरकार, ये हैं 5 कारण!

जिस तरह से 1 और 5 रुपए के बीच 2 रुपए एक लिंक है, उसी तरह से 100 और 500 रुपए के नोट के बीच में 200 रुपए की जरूरत महसूस की गई है.

कहा जा रहा है कि इस नोट के आने के साथ-साथ एकतरह से भारतीय करेंसी नोटों की शक्ल पूरी तरह बदल जाएगी

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) शुक्रवार को 200 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है. गुरुवार को इसकी घोषणा के बाद RBI ने कहा, 'आम आदमी के लिए लेनदेन में सुविधा, फटे-पुराने नोटों की बदली, मुद्रास्फीति और जालसाजी रोकने जैसे कई उद्देश्य से नए मूल्य की करंसी जारी की जा रही है.'केंद्रीय बैंक ने वित्त मंत्रालय के साथ विचार विमर्श के बाद मार्च में 200 का नोट लाने का फैसला किया था.

  1. इस नोट के जरिए महंगाई से भी निपटने में मदद मिलेगी
  2. बताया जा रहा है कि 200 रुपए का नोट एक मिसिंग लिंक है
  3. इस नोट से नकली नोटों की समस्या से भी निपटा जा सकेगा

बता दें, सुरक्षा और सरकारी प्रिटिंग प्रेस की गुणवत्ता के लिए कई स्तरों पर जांच की गई है. पिछले साल नवंबर में बड़े नोट बंद होने की घोषणा के बाद देश में करेंसी की कमी हो गई थी.

200 रुपए का नोट जारी करने के ये हैं वज़हें-

-मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह नोट मिसिंग लिंक को पूरा करने के लिए जारी किया गया है. इस समय 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के नोट बाजार में है, उनमें 200 रुपए का नोट एक मिसिंग लिंक है. 

-जिस तरह से 1 और 5 रुपए के बीच 2 रुपए एक लिंक है, उसी तरह से 100 और 500 रुपए के नोट के बीच में 200 रुपए की जरूरत महसूस की गई है.

-इससे आम आदमी को लेन-देन में आसानी होगी. 

-इस नोट से नकली नोटों की समस्या से भी निपटा जा सकेगा.

-RBI के नोटिफिकेशन के अनुसार, इन नोटों की मदद से छोटी करंसी के कटे-फटे नोटों को बदलने में भी मदद मिलेगी.

-कहा जा रहा है कि इस नोट के जरिए महंगाई से भी निपटने में मदद मिलेगी.

-कहा जा रहा है कि इस नोट के आने के साथ-साथ एकतरह से भारतीय करेंसी नोटों की शक्ल पूरी तरह बदल जाएगी.

-मोदी सरकार पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट ला चुकी है

और पढ़ें: जानिए 500 और 2000 के नोटों को छापने में कितना खर्च आता है?

-200 रुपये के नोट शुक्रवार को आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ कुछ बैंकों में उपलब्ध होंगे. 

-कहा जा रहा है कि अभी ये एटीएम से नहीं मिलेंगे, क्योंकि इस नए नोट के लिए एटीएम के रीकैलिब्रेशन की जरूरत होगी.

Trending news