गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले - देश में खत्म होने के कगार पर है नक्सलवाद
Advertisement
trendingNow1383148

गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले - देश में खत्म होने के कगार पर है नक्सलवाद

गृह मंत्री ने कहा कि इन बलों के नक्सलियों के खिलाफ अभियानों के चलते हाल के दिनों में माओवादियों की घटनाओं में जबरदस्त कमी आई है और नक्सलियों के हताहत होने की संख्या में इजाफा हुआ है.

सीआरपीएफ के 79 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा नक्सली गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी और विकास विरोधी हैं.(फोटो साभार - @crpfindia)

गुरुग्राम: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि देश में नक्सलवाद की‘‘ गंभीर’’ चुनौती अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है. गृहमंत्री ने कहा कि माओवादी सुरक्षाबलों के खिलाफ कायराना हमलों का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि वे सीधे-सीधे मुकाबला करने में सक्षम नहीं रहे हैं. देश में नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व करने वाले बल सीआरपीएफ के 79 वें स्थापना दिवस पर इसके जवानों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इन बलों के नक्सलियों के खिलाफ अभियानों के चलते हाल के दिनों में माओवादियों की घटनाओं में जबरदस्त कमी आई है और नक्सलियों के हताहत होने की संख्या में इजाफा हुआ है.

  1. माओवादियों की घटनाओं में जबरदस्त कमी आई है : राजनाथ सिंह
  2. नक्सली अब सुरक्षा बलों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं रहे : राजनाथ सिंह
  3. नक्सली गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी और विकास विरोधी हैं  : राजनाथ सिंह

'नक्सली अब आमने-सामने की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं रहे'
बल के अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हतोत्साहित नक्सली अब सुरक्षा बलों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं रहे और इसलिए अपनी सीमित क्षमताओं के साथ वे घात लगाकर और कायराना हमलों का सहारा ले रहे हैं. अपने भाषण के दौरान मंत्री ने इस महीने के शुरू में छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए बल के नौ जवानों को श्रद्धांजलि दी. जवानों की माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल नक्सलियों के बिछाये बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई थी, जिसमें विस्फोट होने से ये जवान शहीद हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘ माओवाद अब गंभीर चुनौती बन गया है... लेकिन इन बहादुर जवानों और सीआरपीएफ एवं अन्य बलों की दृढ़ कार्रवाई के चलते इन घटनाओं में अब जबरदस्त कमी आई है.’’ 

'माओवादियों के हताहत होने की दर बढ़ी है'
कादरपुर में सीआरपीएफ के ऑफिसर्स एकेडमी के परेड मैदान में उन्होंने कहा, ‘‘ इससे पहले सुरक्षा बलों एवं नागरिकों के बीच हताहतों की संख्या अधिक होती थी, लेकिन अब यह उलटा हो गया है और माओवादियों के हताहत होने की दर बढ़ी है.’’ देश के आंतरिक सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अधिकारी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण कार्य के दौरान सीआरपीएफ जवानों की मौत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ मैं कह सकता हूं कि देश में नक्सलवाद की समस्या अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है और लोग अच्छी तरह यह समझते हैं कि नक्सली गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी और विकास विरोधी हैं.’’ 

युवाओं में बढ़ती कट्टरता सबसे चुनौतीपूर्ण समस्या : राजनाथ

उन्होंने सीआरपीएफ जवानों से कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर में चरमपंथ जैसे विभिन्न खतरों में‘‘ बहु आयामी’’ भूमिकाएं निभाते रहने के लिए कहा. सिंह ने कहा, ‘‘ आपने इन गतिविधियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है.’’ गृह मंत्री ने देश के सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बलों के जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के पुरुष एवं महिला जवान कश्मीर घाटी में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के दौरान‘‘ अपना धैर्य नहीं खोते हैं.’’  

गृहमंत्री ने सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता के साहस की भी प्रशंसा की जो परेड का हिस्सा थे. पिछले साल कश्मीर घाटी में अभियान के दौरान चीता को नौ गोलियां लगी थी और स्वास्थ्यलाभ के दौरान दुर्लभ धैर्य का परिचय दिया तथा वह कुछ दिनों बाद ही दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय में ड्यूटी पर लौट आए. सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ जैसे सुरक्षाबलों को यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि भारत के आर्थिक महाशक्ति बनने की राह में कोई बाधा ना आए. उन्होंने जवानों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के बारे में कहा कि भविष्य में और अधिक आवासीय सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी.

(इनपुट - भाषा)

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news