RO वाटर से होगा महाकाल का जलाभिषेक, आरती को लेकर बनाई गई नई व्‍यवस्‍था
Advertisement
trendingNow1348161

RO वाटर से होगा महाकाल का जलाभिषेक, आरती को लेकर बनाई गई नई व्‍यवस्‍था

अब भस्‍म आरती के वक्‍त शिवलिंग को पूरी तरह से कपड़े से ढका जाएगा. वहीं, शिवलिंग की सफाई में अब शुगर पाउडर का इस्‍तेमाल नहीं होगा.

कमेटी की तरफ से कहा कि अब से शाम पांच बजे तक ही महाकाल का जलाभिषेक होगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : उज्‍जैन में महाकाल की आरती के मामले को लेकर मंदिर कमेटी की तरफ से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा गया कि महाकाल की आरती को लेकर नई व्‍यवस्‍था बनाई है. कमेटी की तरफ से कहा है कि अब से शाम पांच बजे तक ही महाकाल का जलाभिषेक होगा. इसके साथ ही अब जलाभिषेक के लिए आरओ वाटर का इस्‍तेमाल किया जाएगा.

  1. भस्‍म आरती के वक्‍त शिवलिंग को पूरी तरह से कपड़े से ढका जाएगा.
  2. मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर मुकर्रर की गई है.
  3. शिवलिंग की सफाई में अब शुगर पाउडर का इस्‍तेमाल नहीं होगा.

शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान मंदिर कमेटी की तरफ से शीर्ष अदालत को बताया कि नई व्‍यवस्‍था के तहत अब हर भक्‍त केवल आधा लीटर पानी या सवा लीटर दूध ही महाकाल को अर्पित कर पाएगा.

इसके साथ ही भस्‍म आरती के वक्‍त शिवलिंग को पूरी तरह से कपड़े से ढका जाएगा. वहीं, शिवलिंग की सफाई में अब शुगर पाउडर का इस्‍तेमाल नहीं होगा.

मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर मुकर्रर की गई है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news