Trending Photos
हापुड़: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हुए हमले का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आरोपी ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलाते हुए दिख रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोली लगती है, उनकी गाड़ी तेजी से आगे बढ़ जाती है. इसके बाद आरोपी ओवैसी की SUV कार के पीछे भागने लगता है. फिर गाड़ी यू-टर्न लेकर चली जाती है और हमलावर अपने मंसूबे में नाकाम हो जाता है. वीडियो में ओवैसी की गाड़ी के साथ दो और गाड़ी भी दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जब कॉलेज में आमने-सामने आए 'भगवाधारी' छात्र और हिजाब वाली छात्राएं
ओवैसी पर हमले के आरोपी सचिन ने बताया कि 2014 में असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ताजमहल और कुतुब मीनार हमारे बाप-दादाओं का है और तुम हमें भगाने की बात करते हो. उसकी इस बात से वो बहुत दुखी हो गया था.
जान लें कि हापुड़ के पिलखुआ में टोल प्लाजा से गुजरते समय असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला हुआ था. हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई थीं. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में घुसा मेटल हुक, एक्स-रे रिपोर्ट देख डॉक्टरों को भी नहीं हुआ भरोसा
गौरतलब है कि हमला होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से Z कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है. हालांकि ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्य सभा में कहा कि पहले भी कई मौकों पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के खतरे के आकलन के आधार पर ओवैसी को सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किए. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने मना कर दिया. इस वजह से दिल्ली पुलिस और तेलंगाना पुलिस उन्हें सुरक्षा देने में सफल नहीं हो सकी.
BREAKING : औवेसी पर फायरिंग का नया वीडियो आया सामने, गोली चलाता दिख रहा है हमलावर @SachinArorra #AsaduddinOwaisi
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwBf2S pic.twitter.com/PTKXEMOvqy
— Zee News (@ZeeNews) February 8, 2022