नीतीश कुमार आज शुक्रवार (गुरुवार, 27 जुलाई) सुबह 10 बजे बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं के साथ राजभवन में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की.
Trending Photos
पटना: बुधवार रात से राज्य में मचे सियासी घमासान के बाद नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार ने छठी बार सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम नीतीश ने कहा, बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे, बिहार के विकास के लिए यह फैसला लिया. बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे. शपथ के दौरान जय भारत और जय श्री राम के नारे लगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बधाई दी.
और पढ़ें : जानिए नीतीश कुमार ने कब-कब सुनी अपनी 'अंतरात्मा' की आवाज
खबर यह भी है कि जदयू केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हो सकता है. बता दें कि बिहार में भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को लेकर हुए विवाद के बीच बुधवार (26 जुलाई) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही महागठबंधन की 20 महीने पुरानी सरकार गिर गई. देर रात में ही नीतीश कुमार ने बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की थी.
#WATCH Nitish Kumar's swearing-in ceremony as Bihar CM at Raj Bhawan in Patna https://t.co/kHgjRs8gjD
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
राज्यपाल को सौंपी गई समर्थन करने वालों की लिस्ट
राज्यपाल से मुलाकात के बाद सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं को बताया कि गठबंधन को समर्थन करने वाले 132 विधायकों की एक सूची राज्यपाल को सौंपी गई. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने नीतीश को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. इन विधायकों में जदयू के 71, भाजपा के 53, रालोसपा के दो, लोजपा के दो, हम के एक और तीन निर्दलीय शामिल हैं. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे होगा. यह मुख्यमंत्री के तौर पर कुमार का छठा कार्यकाल होगा.
20 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार गिरी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (26 जुलाई) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बीते कई महीनों से महागठबंधन में चल रहे विवाद के बीच नीतीश ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही बिहार की 20 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार गिर गई. महागठबंधन में नीतीश की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस शामिल थीं.
और पढ़ें : JDU सांसद अली अनवर ने कहा, 'मेरा जमीर मुझे बीजेपी के साथ जाने से रोकता है'
जितना मुमकिन हो सका गठबंधन धर्म पालन करने की कोशिश की : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार (26 जुलाई) को कहा कि जितना संभव हो सका, उन्होंने गठबंधन धर्म का पालन करने की कोशिश की, लेकिन बीते घटनाक्रम में जो चीजें सामने आईं उसमें काम करना मुश्किल हो गया था. नीतीश ने कहा, "जब मुझे ऐसा लग गया कि वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में मैं जवाब नहीं दे सकता. मैं सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं. लेकिन सरकार के अंदर के व्यक्ति के बारे में कुछ बातें कही जाती हैं और मैं उस पर कहने की स्थिति में नहीं हूं तो ऐसी स्थिति में इस सरकार को चलाने का, मेरे हिसाब से कोई आधार नहीं है."
लालू और उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी सहित उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने सात जुलाई को पटना सहित देशभर में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी. यह मामला वर्ष 2004 का है, जब लालू प्रसाद देश के रेलमंत्री थे. आरोप है कि उन्होंने रेलवे के दो होटल को एक निजी कंपनी को लीज पर दिलाया और उसके एवज में उन्हें पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई. इस घटनाक्रम के बाद उनके (तेजस्वी यादव के) इस्तीफे की मांग उठी थी, जिसे लेकर महागठबंधन में दरारें पैदा हो गई थीं. तेजस्वी ने इस्तीफा देने से मना कर दिया था, जिससे यह दरार चौड़ी होती गई और अंतत: नीतीश ने इस्तीफा दे दिया.