EXCLUSIVE: जब अमिताभ ने नौटंकी के सरहद पार जाने की खुशी में लिखी ये खास चिट्ठी
Advertisement
trendingNow1345792

EXCLUSIVE: जब अमिताभ ने नौटंकी के सरहद पार जाने की खुशी में लिखी ये खास चिट्ठी

बात साल 2004 की है. विनोद रस्तोगी के जरिए लिखे गए नाटक 'बंटवारे की आग' में अभिव्यक्त विभाजन के दर्द को प्रस्तुत करने का मौका पहली बार लाहौर में मिला.

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जी एक्सक्लूसिव (फोटो- Zee)

इलाहाबाद: गांव में नौटंकी के नगाड़े की आवाज सुनकर दूर-दूर से लोग खींचे चले आते हैं और गायकी प्रधान इस नाट्य विधा में अपनी जिंदगी के गम और ख़ुशी की तलाश करते हैं. जब पहली बार इलाहाबाद से उठी नौटंकी की आवाज लाहौर तक पहुंची तो एक इलाहाबादी के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने तुरंत नौटंकी के निर्देशक और उसके संस्था के लिए एक चिठ्ठी लिख कर भेज दी. ये इलाहाबादी कोई और नहीं अमिताभ बच्चन थे. ये चिठ्ठी एक इलाहाबादी का अपने इलाहाबाद के लोगों से प्रेम अनुराग और उससे जुड़े लगाव को बताती है.

  1. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जी एक्सक्लूसिव
  2. पढ़ें, नाटक मंडली को लिखी अमिताभ की चिट्ठी
  3. लाहौर जाने पर अमिताभ ने दी थी मंडली को बधाई

यह बात साल 2004 की है. विनोद रस्तोगी के जरिए लिखे गए नाटक 'बंटवारे की आग' में अभिव्यक्त विभाजन के दर्द को प्रस्तुत करने का मौका पहली बार लाहौर में रफ़ी पीर थिएटर वर्कशॉप की तरफ से आयोजित फेस्टिवल में मिला. इसमें भारत-पकिस्तान के बड़े-बड़े लोग शामिल हुए. जिसमें हिन्दुस्तान से नादिरा बब्बर, राजेंद्र गुप्त, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ जैसे नामी निर्देशकों की भी प्रस्तुति थी.  'बंटवारे की आग' एक ऐसी कहानी है, जिसमें दोनों देशों के अपने-अपने दर्द दिखे हैं.

पुराने लोगों में एक कहावत है- जिसने लाहौर नहीं देखा, उसने कुछ नहीं देखा. जिस दौर में लोगों के मन में लाहौर देखने की चाहत होती थी, उस वक्त लोग किसी भी बहाने से पकिस्तान जाने की वजह खोज लेते थे. और अतुल यदुवंशी को ये वजह रफ़ी पीर थिएटर के फेस्टिवल से मिली.

VIDEO: जब 'केबीसी' के सेट पर फैन्स का प्यार देख रो पड़े अमिताभ बच्चन

इलाहाबाद से पहली बार लाहौर अपनी मंडली 'स्वर्ग' के साथ गए अतुल यदुवंशी (जो इस वक्त स्वर्ग रंग मंडल के माध्यम से भारतीय लोक कला, भारतीय अस्मिता, मूल्यों और संस्कृति को मजबूत करने में लगे हुए हैं) कहते हैं कि, पकिस्तान के दर्शकों के आलावा वहां पर जो भी नाटक देख रहा था, वे सब बंटवारे से मिले अपने हिस्से का दर्द महसूस कर रहे थे.

फेस्टिवल में इलाहाबाद से स्वर्ग रंग मंडल का जाना और भी सुखद था. इससे भी ज्यादा सुखद था अमिताभ बच्चन का स्वर्ग रंग मंडल को उनकी प्रस्तुति पर पत्र लिखना, जिस पर सभी  इलाहाबादियों को गर्व है.

fallback
स्वर्ग रंग मंडल को लिखा अमिताभ बच्चन का पत्र

अतुल बताते हैं कि फेस्टिवल के आगाज पर पंजाब प्रांत के गवर्नर मोहम्मद खालिद ने लाहौर में भारत की प्रस्तुति को दोस्ती का प्रतीक बताया था. उन्होंने हम सभी को घर में दावत दी. 'बंटवारे की आग' के सभी कलाकरों को जो प्रेम लाहौर में मिला उसकी यादें अभी भी जेहन में ताजा है.

जब अमिताभ बच्चन को मिला था 'कौन बनेगा करोड़पति' का सहारा

अतुल जी आगे कहते हैं कि जब दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख़ है, तब वहां पर नाटक प्रस्तुत करना बहुत बड़ी बात मानी जा सकती है. साथ ही अमिताभ बच्चन का पत्र एक तरह की धरोहर है, जो हम सबको आगे बढ़ने और भारतीय लोक कला को आगे बढ़ाने में मदद करती है. अंत में अतुल जी कहते हैं इलाहाबाद से उठी आवाज नगाड़ें की आवाज लाहौर के मंच पर पहुंच सकती है तो लोगों के दिलों में पहुंचने में देर नहीं लगेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news