ऑनलाइन चलाए जा रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, 14 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1363022

ऑनलाइन चलाए जा रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, 14 लोग गिरफ्तार

केरल के कोच्चि में एक लॉज से कथित तौर पर चलाए जा रहे ऑनलाइन देहव्यापार के गिरोह का पर्दाफाश कर इसके सरगना समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

लॉज में चल रहा था देहव्यापार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोच्चि: केरल के कोच्चि में एक लॉज से कथित तौर पर चलाए जा रहे ऑनलाइन देहव्यापार के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा कैसे हुआ इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कुछ वेबसाइटों पर कड़ी नजर रखी जिनके जरिए अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थी.

  1. कोच्चि में ऑनलाइन चलाया जा रहा था देहव्यापार
  2. पुलिस ने लॉज पर छापा मार आरोपियों को पकड़ा
  3. गिरफ्तार लोगों में चार ट्रांसजेंडर भी हैं शामिल

इस मामले में पुलिस को पुख्ता सबूत मिले तो उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने मुखबीरों को भी अलर्ट कर दिया. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस की टीम ने कोच्चि में एक लॉज में छापा मारा और वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह की सरगना दिल्ली की एक महिला है. इसके अलावा गिरफ्तार लोगों में पांच महिलाएं, चार ट्रांसजेंडर, तीन ग्राहक और लॉज का प्रबंधक भी शामिल हैं.

इंडोनेशिया में 2019 तक देह व्यापार के सभी अड्डे होंगे बंद

उन्होंने बताया कि लॉज के प्रबंधक के सहयोग से देह व्यापार किया जा रहा था. गिरफ्तार सभी लोगों पर अवैध तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news