VIDEO : जब हाईवे पर हाथी ने ट्रक रुकवाकर खाया आलू
Advertisement
trendingNow1334918

VIDEO : जब हाईवे पर हाथी ने ट्रक रुकवाकर खाया आलू

हाथी पश्चिम मिदनापुर जिले में एनएच-60 पर एक आलू से भरे ट्रक को रोकता है और ट्रक में लदे आलू को निकालकर खाने लगता है. इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग इस नजारे को देखने के लिए रूक जाते हैं.

कैमरे में कैद हुई हाथी की मस्ती, ट्रक रोककर खाए आलू (Screen Grab)

पश्चिम बंगाल : यूं तो आपने हाथी की 'दादागिरी' के कई किस्से सुने होंगे. कभी हाथी बीच सड़क पर ट्रैफिक रोककर फुटबॉल खेलने लगता है तो कभी सैलानियों के पीछे पड़ जाता है. लेकिन इस बार तो हाथी एक अलग ही तरह की 'दादागिरी' सामने आई है. यूं तो हाथी को बेहद शांत जानवर माना जाता है, लेकिन कई बार ऐसा मौका भी आता है जब हाथी अपनी मनमर्जी पर उतर आता है. 

VIDEO : जब सड़क पर मदमस्त होकर 'फुटबॉल' खेलने लगा ये हाथी, देखने वालों की लग गई भीड़

हाथी की 'दादागिरी' का एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है. दरअसल, यहां से एक वीडियो सामने आया है. यहां एक हाथी सड़क पर एक ट्रक को सरेराह रोककर उसमें लदा सामान खाने लगता है. 

हाथी पश्चिम मिदनापुर जिले में एनएच-60 पर एक आलू से भरे ट्रक को रोकता है और ट्रक में लदे आलू को निकालकर खाने लगता है. इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग इस नजारे को देखने के लिए रूक जाते हैं.

बेबी हाथी जब दौड़ा चिड़ियों के पीछे, फिर हुआ ये - VIRAL VIDEO

हालांकि, कुछ लोगों ने हाथी को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. 

VIDEO: देखिए जब एक नन्हें हाथी ने 14 शेरों को चटाई धूल

डेढ़ मिनट के इस वीडियो में हाथी को ट्रक को रोके हुए दिखाया गया है. जब ट्रक जंगल से गुजर रहा था तो हाथी ने उसे रुकवा लिया. आलू लदे ट्रक को रोकने के बाद हाथी उसके पास ही खड़ा रहा. इस दौरान लोग हाथी को देख रहे थे. हाथी को भगाने के लिए लोगों ने पटाखे भी फेंके ताकि वो हट जाए. लेकिन हाथी वहां से नहीं हिला. हाथी अपनी सूंड से ट्रक के ऊपर पड़े तिरपाल को हटाकर उससे आलू निकालकर जमीन पर गिरा लेता है और आलू खाने लगता है.

बता दें पश्चिम बंगाल में हाथी के उपद्रव और उत्पात मचाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. हाथी अक्सर खेतों को नुकसान पहुंचा थे, जिस कारण लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

Trending news