IIT मद्रास में 'बीफ फेस्ट' आयोजित करने वाले पीएचडी छात्र की पिटाई
Advertisement
trendingNow1328665

IIT मद्रास में 'बीफ फेस्ट' आयोजित करने वाले पीएचडी छात्र की पिटाई

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में 'बीफ फेस्ट' का आयोजन करने वाले पीएचडी छात्र की कथित रूप से दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े छात्रों ने पिटाई की है. आईआईटी मद्रास के परिसर में 'बीफ फेस्ट' आयोजित करने वाले पीएचडी छात्र आर. सूरज की पिटाई वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. छात्र के आंख पर चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस अस्पताल जाकर घायल छात्र से मिली है.  

पीड़ित छात्र से अस्पताल में भर्ती.                                                   फोटो-एएनआई

चेन्नई : भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में 'बीफ फेस्ट' का आयोजन करने वाले पीएचडी छात्र की कथित रूप से दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े छात्रों ने पिटाई की है. आईआईटी मद्रास के परिसर में 'बीफ फेस्ट' आयोजित करने वाले पीएचडी छात्र आर. सूरज की पिटाई वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. छात्र के आंख पर चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस अस्पताल जाकर घायल छात्र से मिली है.  

पशु बिक्री पर केंद्र सरकार के नए नियम के विरोध में आईआईटी मद्रास में 'बीफ फेस्ट' का आयोजन किया गया था. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आर. सूरज 'बीफ फेस्ट' के आयोजनकर्ताओं में से एक है. 

रिपोर्ट के मुताबिक कथित दक्षिणपंथी संगठनों के छात्रों ने सूरज को बुरी तरह पीटा जिससे उनकी आंखों के पास गंभीर चोटें आई। सूरज को पास के नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आईआईटी मद्रास में हुआ था 'बीफ फेस्ट' का आयोजन

गौरतलब है कि रविवार को आईआईटी मद्रास में करीब 80 छात्रों के समूह ने कैंपस में 'बीफ फेस्ट' का आयोजन किया था. छात्रों का कहना था कि सरकार खाने की आजादी छीन रही है. उन्होंने मंडी में पशुओं की खरीद-बिक्री की रोक वाली अधिसूचना को बीफ पर बैन करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है. फिलहाल सूरज की पिटाई के मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. 

तमिलनाडु में गाय और बछड़े की हत्या पर पाबंदी है, लेकिन भैंस और बैल के वध पर रोक नहीं है.
 

Trending news