साइबर वार: केरल सरकार की बेवसाइट हैक होने के बाद भारतीय हैकर्स ने 250 से ज्यादा पाक वेबसाइटों को हैक किया
Advertisement
trendingNow1271529

साइबर वार: केरल सरकार की बेवसाइट हैक होने के बाद भारतीय हैकर्स ने 250 से ज्यादा पाक वेबसाइटों को हैक किया

केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट हैक होने के बाद भारतीय हैकर्स के एक ग्रुप ने पाकिस्तान की 250 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक कर दिया है। जिसमें पाकिस्तानी राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट भी शामिल है। हैकर्स के ग्रुप ने पाकिस्तानी रेलवे की वेबसाइट को भी हैक किया है।

साइबर वार: केरल सरकार की बेवसाइट हैक होने के बाद भारतीय हैकर्स ने 250 से ज्यादा पाक वेबसाइटों को हैक किया

नई दिल्ली: केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट हैक होने के बाद भारतीय हैकर्स के एक ग्रुप ने पाकिस्तान की 250 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक कर दिया है। जिसमें पाकिस्तानी राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट भी शामिल है। हैकर्स के ग्रुप ने पाकिस्तानी रेलवे की वेबसाइट को भी हैक किया है।

गौरतलब है कि शनिवार को फैजल अफजल आका नाम के व्यक्ति ने केरल सरकार के आधिकारिक वेबसाइट kerala.gov.in को हैक कर लिया था। इसके कुछ घंटों बाद भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की 250 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक किया। पाकिस्तानी वेबसाइटों को हैक करने वाले ग्रुप ने खुद को 'द मल्लू साइबर सोलजर्स' बताया है। इस ग्रुप का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तानी के केरल की वेबसाइट हैक करने का बदला लिया है। इस ग्रुप ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान को भारतीय वेबसाइटों से छेड़छाड़ नहीं करने की धमकी दी है।

इनका कहना है कि अगर भारतीय वेबसाइट्स के साथ छेड़छाड़ की गई तो पाकिस्तान सरकार की 46 सरकारी और 4 शैक्षणिक वेबसाइटों को क्रैश कर दिया जाएगा। गौर हो कि फैजल 1337 ( Faisal 1337 ) ने केरल सरकार के आधिकारिक वेबसाइट को हैक करने की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच डिजिटल वॉर शुरू हो गया और एक हैकर्स ग्रुप ने पाकिस्तान की 250 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक कर दिया।

Trending news