तिरुवनंतपुरम में एक 23 वर्षीया युवती ने चाकू से एक 54 वर्षीय व्यक्ति का निजी अंग काट डाला, जो पिछले छह वर्षो से उसके साथ यौन दुर्व्यवहार कर रहा था.
Trending Photos
तिरुवनंतपुरम: शहर के पेत्ताह में शुक्रवार (19 मई) रात 23 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में बलात्कार का कथित प्रयास करने वाले एक व्यक्ति का लिंग काट दिया. पुलिस ने शनिवार (20 मई) को बताया कि केरल के एक आश्रम में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति को आज (शनिवार, 20 मई) गंभीर हालत में यहां सरकारी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि व्यक्ति की आपात सर्जरी की गयी और उसकी हालत अब स्थिर है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी की पिछले कुछ साल से उसके परिवार के साथ जान-पहचान थी और वह तब से उसका उत्पीड़न कर रहा है जब वह छोटी थी.
Kerala: Girl chopped off genitals of inmate from Panmana Ashram in Kollam, who allegedly molested her for last 6 yrs. Police case registered pic.twitter.com/U9dhJjIASW
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, चिकित्सकों की एक टीम ने स्वामी की प्लास्टिक सर्जरी कर दी और अब वह खतरे से बाहर है. युवती ने बताया कि स्वामी अक्सर उनके घर आया करता था और धार्मिक अनुष्ठान करता था. उसने साथ ही बताया कि वह तब से उसके उत्पीड़न को लेकर परेशान थी, जब वह 12 कक्षा में पढ़ती थी. वह उसकी हरकतों से इतना तंग आ चुकी थी कि शुक्रवार (19 मई) रात को उसने चाकू से उसके निजी अंग को काट डाला.
शिकायत में बताया गया है कि वह अक्सर महिला के घर पूजा के लिए आता था और आने पर उसका उत्पीड़न करता था. इसमें कहा गया है कि जब शुक्रवार (19 मई) रात उसने दुराचार का प्रयास किया तो महिला ने उसका विरोध किया और चाकू से उसका लिंग काट दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण कानून (पोक्सो) और भादंसं की धारा 376 (बलात्कार के लिए दंड) के विभिन्न प्रावधानों के तहत व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने मामले का विवरण देने से इंकार कर दिया और कहा कि जांच की जा रही है.
वहीं, केरल राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रमीला देवी ने कहा कि उन्हें युवती के ऐसा करने पर गर्व है. देवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और खासतौर पर धार्मिक आड़ में, चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा हो; बल्कि ऐसे लोगों को तो सभी के लिए आदर्श होना चाहिए. इसी बीच, पुलिस युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर उलझन में है.