मिजोरम: भूस्खलन से टूटा सड़क संपर्क, कई इमारतें ढहीं
Advertisement
trendingNow1338758

मिजोरम: भूस्खलन से टूटा सड़क संपर्क, कई इमारतें ढहीं

म्यांमार की सरहद से लगने वाले चम्फाई जिले से संपर्क टूट गया है क्योंकि कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से आइजॉल-चम्फाई सड़क अवरूद्ध हो गई है, जबकि कम से कम छह भूस्खलन की वजह से थेनजॉल होते हुए आइजॉल का दक्षिण मिजोरम का लुंगलेई से संपर्क टूट गया है.

भूस्खलन के कारण आइजॉल और पास के गांव में एक गिरजाघर सहित कम से कम सात इमारतें ढह गई हैं. (फाइल फोटो)

आइजॉल: मिजोरम में गुरूवार से भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण आइजॉल और पास के गांव में एक गिरजाघर सहित कम से कम सात इमारतें ढह गई हैं. अधिकारियों ने आज कहा कि भूस्खलन की वजह से सड़क अवरूद्ध हो गई जिससे राज्य के कई स्थानों का संपर्क टूट गया. अधिकारियों ने कहा कि गुरूवार रात को भारी भूस्खलन की चपेट में आने से आइजॉल के पास लेंगपुई गांव में एक तीन मंजिला इमारत और फुंचॉन्ग गांव में एक गिरजाघर सहित छह इमारत ढह गईं.

सड़क संपर्क टूटा

म्यांमार की सरहद से लगने वाले चम्फाई जिले से संपर्क टूट गया है क्योंकि कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से आइजॉल-चम्फाई सड़क अवरूद्ध हो गई है, जबकि कम से कम छह भूस्खलन की वजह से थेनजॉल होते हुए आइजॉल का दक्षिण मिजोरम का लुंगलेई से संपर्क टूट गया है.

Trending news