महज ‘रियर व्यू मिरर’ देखकर देश चला रहे पीएम मोदी: राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow1372738

महज ‘रियर व्यू मिरर’ देखकर देश चला रहे पीएम मोदी: राहुल गांधी

राहुल ने आरोप लगाया कि संसद में पीएम मोदी कृषि समस्या, बेरोजगारी, आदिवासियों और दलितों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर नहीं बोले. 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटाक में पार्टी के चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ....(फोटो साभार: ANI)

हासनपेट: पिछली कांग्रेस सरकारों की नीतियों की आलोचना करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह महज ‘रियर व्यू मिरर’ देख कर देश चला रहे हैं, जिससे सिर्फ दुर्घटना होती है. राहुल ने कहा, ‘‘आप (मोदी) महज रियर व्यू मिरर देख कर गाड़ी चला रहे हैं, जो दुर्घटना कराएगा. इस देश को रियर व्यू मिरर देख कर नहीं चलाया जा सकता.’’ उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर यहां एक रैली में मोदी पर तंज कसते हुए यह कहा. राहुल ने आरोप लगाया कि इस हफ्ते संसद में अपने एक घंटा लंबे भाषण में मोदी कृषि समस्या, बेरोजगारी, आदिवासियों और दलितों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर नहीं बोले. इसके बजाय उन्होंने अतीत के बारे में बोलने का विकल्प चुना.

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज
  2. कहा - देश को रियर व्यू मिरर देखकर नहीं चलाया जा सकता
  3. कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक में किया चुनाव प्रचार का शुभारंभ
  4.  

कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी, देश ने आपको अतीत के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया था. यह देश आपसे देश के लिए आपकी भविष्य की योजनाएं जानना चाहता है.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सीखने को कहा जो भविष्य का ध्यान रखते हुए सरकार चला रहे हैं. राहुल ने यह भी कहा कि मोदी भ्रष्टाचार के बारे में बातें करते हैं लेकिन कर्नाटक में उनकी पार्टी की सरकार ने बीएस येदियुरप्पा के शासन के तहत भ्रष्टाचार में ‘वर्ल्ड रिकार्ड’ बनाया, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर पद से बर्खास्त किया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से वादा किया कि यदि कांग्रेस को राज्य में शासन करने का फिर से अवसर मिला तो पिछले पांच साल में इसके द्वारा किए गए कामकाज की मात्रा को पार्टी दोगुना कर देगी. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होना है.  

लिंगायत वोट के सहारे जीत की आस
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पिछड़ी जाति से आते हैं. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का फॉर्मूला पिछड़ी जाति, दलित और माइनॉरिटी के गठजोड़ पर लगा हुआ है. लेकिन, उसके अलावा यहां वोकालिंगा और लिंगायत समुदाय भी चुनावों में जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यही वजह है कि कांग्रेस ने लिंगायत समुदाय को अपने पाले में लाने के लिए उनको राज्य में अल्पसंख्यक का दर्जा देने और तमाम सुविधाओं की मांग उछाल दी है. जिसकी डिमांड खुद लिंगायत समुदाय के तमाम महत्वपूर्ण संगठन कर रहे हैं. 

कर्नाटक में भी राहुल की मंदिर पॉलिटिक्स जारी
राहुल गांधी की मंदिर पॉलिटिक्स कर्नाटक में भी जारी रहेगी. गांधी हुलीगम्मा मंदिर समें कोप्पल जिले के लिंगायत समुदाय के पवित्र गवि सिद्देश्वरा मठ जाएंगे. आपको बता दें कि 800 साल पुराना ये मठ लिंगायत मत के लिए पवित्र स्थान है. लिंगायत वोटर को साधने के लिए राहुल गांधी बीदर जिले के अभिनव मनटप्पा भी जाएगें. ये स्थान भी लिंगायत समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है.

Trending news