शर्मनाक: टीचर की बर्बर पिटाई से छात्र का हाथ टूटा, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1269665

शर्मनाक: टीचर की बर्बर पिटाई से छात्र का हाथ टूटा, वीडियो वायरल

शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पिटाई की वजह से छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई।

शर्मनाक: टीचर की बर्बर पिटाई से छात्र का हाथ टूटा, वीडियो वायरल

मेंगलुरू: शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पिटाई की वजह से छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई।

इस बाबत विट्टल थाने में दलित सेवा समिति के नेता शेषप्पा ने कल शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि यह घटना कुछ दिन पहले घटित हुई है। शेषप्प ने वेद शिक्षक एस शास्त्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जो लड़के को पीटते हुए और गालियां देते हुए दिख रहा है।

वीडियो को एक मोबाइल फोन से बनाया गया है। इसमें शिक्षक लड़के को पीटते और पूछते दिखाई दे रहा है कि वह ब्राह्मण है या क्षत्रिय। शिकायतकर्ता ने कहा है कि लड़के को इसी वजह से कई बार दंडित किया गया है। शिकायत की एक प्रति महिला और बाल कल्याण विभाग को भेज दी गई है जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायतकर्ता से और जानकारियां चाहिए ।

VIDEO देखने के लिए CLICK करें

 

Trending news