EXCLUSIVE: इस खास ड्रेस में घुसपैठ कराएगा पाकिस्तान, भारत में आतंक फैलाना है मकसद
Advertisement
trendingNow1407193

EXCLUSIVE: इस खास ड्रेस में घुसपैठ कराएगा पाकिस्तान, भारत में आतंक फैलाना है मकसद

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना दुनिया के चुनिंदा देशों के पास मौजूद उन टेक्नोलॉजी की खरीदारी में लगा है, जिसके जरिए भारत के अंदर बड़े आराम से आतंकी घुसपैठ करा सकें.

भारत में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान ले रहा टेक्नोलॉजी का सहारा.

मनीष शुक्ला, श्रीनगर: भारत में आतंक फैलाने के लिए पड़ोसी पाकिस्तान नई टेक्नोलॉजी का सहारा लेता है. इसी कड़ी में भारत में आतंकी घुसपैठ के लिए पाकिस्तान सेना रडार को चकमा देने वाले साजो-सामान की खरीदारी कर रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना दुनिया के चुनिंदा देशों के पास मौजूद उन टेक्नोलॉजी की खरीदारी में लगा है, जिसके जरिए भारत के अंदर बड़े आराम से आतंकी घुसपैठ करा सकें.

  1. घुसपैठियों के लिए पाकिस्तान खरीद रहा हीट रेजिस्टेंट ड्रेस
  2. रडार को चकमा देने में सक्षम है यह खास ड्रेस
  3. यह ड्रेस केवल रूस चीन और इटली के पास है

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना स्टील्थ मटेरियल खरीदारी करने में लगी है. स्टील्थ मटेरियल में माइक्रोवेव सिलिकॉन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके जरिए रडार को बड़े को बड़े आराम से चकमा दिया जा सकता है. खुफिया एजेंसी के मुताबिक BSF के थर्मल इमेजिंग डिवाइस को धोखा देने के लिए पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को खास तरीके की ड्रेस मुहैया कराई है. 

इस खास तरीके की ड्रेस की जानकारी सबसे पहले उस वक्त मिली जब पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से हो रहे सीजफायर उल्लंघन के दौरान BSF पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बेहद करीब आकर के जम्मू के जम्मू वालों पोस्ट पर फायरिंग की थी. पाकिस्तानी रेंजर्स की यह हरकत BSF के नाइट विजन डिवाइस में कैद नहीं हो पाई, लेकिन बाद में वीडियो को ध्यान से देखने के बाद पता चला कि पाकिस्तानी रेंजर्स का एक जवान BSF पर काफी नजदीक से आकर के फायरिंग कर रहा था.

ये भी पढ़ें: पिछले 15 दिन में एक और लापता भारतीय पाकिस्तान की जेल में मिला

अब खुफिया एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तानी सेना ने इस तरीके के ड्रेस आतंकियों और अपने रेंजर्स बैट एक्शन के लिए मुहैया कराया हुआ है. BSF के एक उच्च अधिकारी ने Zee News से कहा कि हमने पाकिस्तानी रेंजर्स की इस घटना की पूरी तहकीकात कराई है और हमें अब भरोसा है कि पाकिस्तान के पास ऐसे नाइट विजन डिवाइस को चकमा देने वाले सिस्टम मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: पाक सेना ने कहा- जंग तब होती है जब कूटनीति नाकाम होती है

खुफिया एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना स्टील्थ मटेरियल की खरीदारी कर रही है. युद्ध के दौरान हो या फिर आतंकी घुसपैठ स्टील्थ मटेरियल के जरिए किसी भी गाड़ी या साजो-सामान को बड़े आराम से देश की सीमा में दाखिल कराया जा सकता है. ऐसे स्टील्थ मटेरियल माइक्रोवेव सिलिकॉन के बने होते हैं कि किसी भी रडार को बड़े आराम से चकमा दे सकती है. ऐसी टेक्नोलॉजी रूस चीन और इटली जैसे देशों के पास पहले से मौजूद है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news