गुरुग्रामः डेंगू से बच्‍ची की मौत, अस्‍पताल ने परिजनों को थमाया 16 लाख का बिल
Advertisement
trendingNow1352221

गुरुग्रामः डेंगू से बच्‍ची की मौत, अस्‍पताल ने परिजनों को थमाया 16 लाख का बिल

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे के उठने और परिजनों की मांग पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. 

पिता जयंत सिंह (फोटो: ANI)

नई दिल्‍ली: डेंगू से पीडि़त सात साल की बच्‍ची को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. करीब 15 दिनों तक उसका इलाज हुआ लेकिन अंत में उसको बचाया नहीं जा सका. अस्‍पताल ने इलाज के लिए बच्‍ची के परिजनों से 16 लाख रुपये चार्ज किए. परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर उसका कौन सा इलाज किया गया, जिसमें इतने पैसे खर्च हुए?. बच्‍ची इलाज के दौरान आईसीयू में भर्ती रही और उसके बाद फोर्टिस से रॉकलैंड अस्‍पताल में शिफ्ट करने के दौरान उसकी मौत हो गई. 

  1. सात साल की आद्या को 27 अगस्‍त को बुखार चढ़ा
  2. पहले रॉकलैंड और फिर फोर्टिस में भर्ती कराया गया
  3. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने मामले की जांच का भरोसा दिया

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे के उठने और परिजनों की मांग पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यदि गलत चार्ज किया गया तो इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. फोर्टिस ने अपनी तरफ से किसी भी गड़बड़ी को खारिज किया. अस्‍पताल ने बताया कि बच्‍ची आद्या सिंह के इलाज में पूरे स्‍टैंडर्ड मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सभी क्‍लीनिकल गाइडलाइंस का ध्‍यान रखा गया. उसने अपनी पूरी रिपोर्ट स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को दी है. साथ ही यह भी कहा कि 15.79 लाख रुपये चार्ज किए. 

दरअसल इस मामले की शुरुआत उस वक्‍त हुई जब 17 नवंबर को आद्या के पिता के दोस्‍त ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे एक बैचमेट की सात साल की बच्‍ची 15 दिनों तक फोर्टिस में भर्ती रही. इस दौरान 18 लाख से भी अधिक बिल आया और अंत में उसको बचाया भी नहीं जा सका. इस मैसेज को चार दिनों में नौ हजार से अधिक बार रिट्वीट किया गया. नतीजतन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा को हस्‍तक्षेप करना पड़ा. उन्‍होंने पूरी घटना का ब्‍यौरा मांगते हुए मामले की जांच का आश्‍वासन दिया.

यह भी पढ़ें: क्या आप डेंगू बुखार की इन जटिलताओं के बारे में जानते हैं?

पिता का दर्द
आद्या के पिता जयंत सिंह आईटी प्रोफेशनल हैं और द्वारका में रहते हैं. उन्‍होंने कहा कि उनकी बेटी आद्या दूसरी क्‍लास में पढ़ती थी. 27 अगस्‍त को उसको तेज बुखार चढ़ा. जब दो दिन बाद बुखार नहीं कम हुआ तो वहीं रॉकलैंड अस्‍पताल में ले गए. वहां पर टेस्‍ट से पुष्टि हुई कि उसको डेंगू है. उसके बाद जब उसकी तबियत और बिगड़ गई तो उनसे किसी बड़े अस्‍पताल में जाने को कहा गया. 31 अगस्‍त को उसको गुरुग्राम के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसको वेंटिलेटर पर रखा गया. उसको 10 दिनों तक इसी प्रकार रखा गया और इस दौरान परिवार से भारी बिल थमाया गया. 

यह भी पढ़ें: डेंगू होने के कारण और उससे बचने के उपाय

उसके बाद 14 सितंबर को जब एमआरआई हुआ तो पता चला कि मस्तिष्‍क बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया है. डॉक्‍टरों ने भी उम्‍मीद छोड़ दी. हमने उसको दूसरे अस्‍पताल ले जाने की ठानी और फिर रॉकलैंड अस्‍पताल लाए, जहां 14-15 सितंबर की रात को आद्या की मौत हो गई. आद्या के पिता ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्‍होंने बच्‍ची के इलाज के लिए इस दौरान पांच लाख का पर्सनल लोन लिया. इसके अलावा परिवार और अपनी बचत को मिलाकर बिल भरा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news