गोवा में 'पद्मावत' की रिलीज को पर्रिकर की हरी झंडी, कहा 'सेंसर सर्टिफिकेट है तो हमें कोई दिक्कत नहीं'
Advertisement
trendingNow1364111

गोवा में 'पद्मावत' की रिलीज को पर्रिकर की हरी झंडी, कहा 'सेंसर सर्टिफिकेट है तो हमें कोई दिक्कत नहीं'

पर्रिकर ने कहा, "यदि उनके पास सेंसर प्रमाण-पत्र है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. यदि कानून-व्यवस्था का कोई मुद्दा है, तो हम इसे देख लेंगे." उन्होंने कहा, "अबतक, हमें फिल्म रिलीज होने की कोई सूचना नहीं मिली है. यदि इसके पास सेंसर प्रमाणपत्र है तो हम इसे नहीं रोक रहे." 

25 जनवरी को रिलीज हो रही है पद्मावत.

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि अगर सेंसर बोर्ड ने 'पद्मावत' को प्रमाणित कर दिया है तो गोवा सरकार को राज्य में फिल्म की रिलीज को लेकर कोई आपत्ति नहीं है.  पर्रिकर ने कहा, "यदि उनके पास सेंसर प्रमाण-पत्र है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. यदि कानून-व्यवस्था का कोई मुद्दा है, तो हम इसे देख लेंगे." उन्होंने कहा, "अब तक, हमें फिल्म रिलीज होने की कोई सूचना नहीं मिली है. यदि इसके पास सेंसर प्रमाणपत्र है तो हम इसे नहीं रोक रहे." उन्होंने कहा, "यदि वे कुछ संशोधनों के साथ सेंसर प्रमाणपत्र के साथ आते हैं, तो हमें इसमें हस्तक्षेप का कोई बड़ा कारण नहीं दिख रहा है."

  1. यदि सेंसर बोर्ड ने 'पद्मावत' को प्रमाणित कर दिया है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है : पर्रिकर
  2. 25 जनवरी को रिलीज हो रही है पद्मावत 
  3. ‘पद्मावती’ फिल्म का नाम बदल कर ‘पदमावत’ किया गया है

फिलहाल कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है : पर्रिकर 
पर्रिकर ने यह भी कहा कि राज्य पुलिस ने गोवा में पर्यटन के पीक मौसम दिसंबर में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर की थी, क्योंकि उस दौरान ढेर सारे सुरक्षाकर्मी कानून-व्यवस्था संभालने में व्यस्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन का पीक मौसम खत्म हो जाने के बाद, इसकी अब कोई चिंता नहीं है.  पर्रिकर ने कहा, "पुलिस रपट पीक मौसम पर थी. पीक पर्यटन मौसम खत्म हो गया है, इसलिए कोई समस्या नहीं है." उल्लेखनीय है कि दिसम्बर में पर्यटकों की अधिक संख्या के कारण कानून-व्यवस्था अक्सर स्थिति अराजक हो जाती है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला शाखा ने गोवा में फिल्म के प्रदर्शन के लिए कानून-व्यवस्था और संजय लीला भंसाली की फिल्म में रानी पद्मावती के गलत चित्रण का हवाला दिया था. इतने विवाद और विलंब के बाद, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अंतत: 'पद्मावत' को प्रमाणित कर दिया और सिनेमाघरों में इसकी रिलीज का रास्ता साफ कर दिया. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, हालांकि निर्माताओं द्वारा आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

करणी सेना ने कहा, 'पद्मावत' का विरोध करने पर पाकिस्तान से हमें मिल रही धमकी

राजस्थान में रिलीज नहीं होगी 'पद्मावत'
बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में पद्ममावत रिलीज नहीं होगी. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य में फिल्म ‘‘पद्मावत ’’का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. राजे ने कहा है कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्याय भर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं. उनकी मर्यादा को हम किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने देंगे. उन्होंने इस सम्बन्ध में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को निर्देश भी दिए.  बता दें पहले यह एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कई राजपूत समूहों ने आरोप लगाया है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, हालांकि भंसाली ने इससे इनकार किया है.

(इनपुट - एजेंसी)

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news