लोगों को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है: अमित शाह
Advertisement
trendingNow1256715

लोगों को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अनेक समस्याओं से जूझ रहे देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में उम्मीद की एक किरण देखते हैं। शाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र नारनपुरा में जनसंपर्क बैठक में कहा कि भारत अनेक समस्याओं से जूझ रहा है।

लोगों को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है: अमित शाह

अहमदाबाद : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अनेक समस्याओं से जूझ रहे देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में उम्मीद की एक किरण देखते हैं। शाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र नारनपुरा में जनसंपर्क बैठक में कहा कि भारत अनेक समस्याओं से जूझ रहा है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम भाग्यवान हैं कि हम गुजरात में रहते हैं। अन्यथा, भारत अनेक समस्याओं से घिरा है। लोग अपनी समस्याओं के हल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए कोई हिचक नहीं है कि प्रत्येक भारतीय को हमारे प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वह उनकी दिक्कतें दूर करेंगे। शाह ने कहा कि मैं यहां उपलब्धियां गिनाने के लिए नहीं हूं लेकिन मैंने देखा है कि लोगों की अब सकारात्मक सोच है कि वक्त बदल रहा है।

Trending news