Advertisement
trendingPhotos957889
photoDetails1hindi

BRO ने Ladakh में बनाई दुनिया की सबसे ऊंची रोड, देखिए खतरनाक सड़कों की लिस्ट

पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (Border Roads Organisation) ने दुनिया की सबसे ऊंची रोड (Highest Motorable Road In The World) का निर्माण किया है. इस सड़क से चूमार सेक्टर के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्र जुड़ गए हैं. इससे चूमार और आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. इससे लद्दाख में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. अब मोटर गाड़ी बिना किसी समस्या के सीधे इन इलाकों में जा सकती है. यह रोड उमलिंगला पास (Umlingla Pass) से होकर पूर्वी लद्दाख के अन्य हिस्सों से जुड़ती है.

भारत में 19,300 फीट की ऊंचाई पर बनी सड़क

1/5
भारत में 19,300 फीट की ऊंचाई पर बनी सड़क

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने पूर्वी लद्दाख में समुद्र तल से 19,300 फीट की ऊंचाई पर पक्की सड़क बनाई है. यह रोड 52 किलोमीटर लंबी है. यह सड़क उमलिंगला पास (Umlingla Pass) से गुजरती है. (फोटो साभार- ट्विटर@PIB_India)

उमलिंगला पास में चैलेंजिंग हैं परिस्थितियां

2/5
उमलिंगला पास में चैलेंजिंग हैं परिस्थितियां

बता दें कि उमलिंगला पास (Umlingla Pass) में 19 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर परिस्थितियां बहुत ही चैलेजिंग हैं. सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. यहां ऑक्सीजन लेवल भी 50 प्रतिशत तक कम है. (फोटो साभार- ट्विटर@PIB_India)

बोलिविया में है दूसरी सबसे ऊंची रोड

3/5
बोलिविया में है दूसरी सबसे ऊंची रोड

जान लें कि पूर्वी लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई रोड ने साउथ अमेरिकी देश बोलिविया में 18,953 फीट की ऊंचाई पर बनी सड़क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह सड़क Uturuncu ज्वालामुखी की तरफ जाती है. (फोटो साभार- रॉयटर्स)

यहां है यूरोप की सबसे ऊंची रोड

4/5
यहां है यूरोप की सबसे ऊंची रोड

रूस (Russia) में यूरोप की सबसे ऊंची रोड (Europe Highest Road) है. यह सड़क Elbrus माउंटेन की श्रृंखलाओं में है. यह सड़क 13,267 फीट की ऊंचाई पर है. (फोटो साभार- रॉयटर्स)

स्पेन में 11 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर है सड़क

5/5
स्पेन में 11 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर है सड़क

स्पेन में भी 11,135 फीट की ऊंचाई पर एक रोड है. यह सड़क Veleta चोटी पर है. यहां बाइक या कार से सफर करना बहुत खतरनाक है. (फोटो साभार- रॉयटर्स)

ट्रेन्डिंग फोटोज़