बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने पूर्वी लद्दाख में समुद्र तल से 19,300 फीट की ऊंचाई पर पक्की सड़क बनाई है. यह रोड 52 किलोमीटर लंबी है. यह सड़क उमलिंगला पास (Umlingla Pass) से गुजरती है. (फोटो साभार- ट्विटर@PIB_India)
बता दें कि उमलिंगला पास (Umlingla Pass) में 19 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर परिस्थितियां बहुत ही चैलेजिंग हैं. सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. यहां ऑक्सीजन लेवल भी 50 प्रतिशत तक कम है. (फोटो साभार- ट्विटर@PIB_India)
जान लें कि पूर्वी लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई रोड ने साउथ अमेरिकी देश बोलिविया में 18,953 फीट की ऊंचाई पर बनी सड़क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह सड़क Uturuncu ज्वालामुखी की तरफ जाती है. (फोटो साभार- रॉयटर्स)
रूस (Russia) में यूरोप की सबसे ऊंची रोड (Europe Highest Road) है. यह सड़क Elbrus माउंटेन की श्रृंखलाओं में है. यह सड़क 13,267 फीट की ऊंचाई पर है. (फोटो साभार- रॉयटर्स)
स्पेन में भी 11,135 फीट की ऊंचाई पर एक रोड है. यह सड़क Veleta चोटी पर है. यहां बाइक या कार से सफर करना बहुत खतरनाक है. (फोटो साभार- रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़