बिल्ली और कोबरा के बीच लड़ाई (Fight Between Cat And Cobra) की ये घटना भुवनेश्वर के भीमातंगी इलाके में हुई. यह बहादुर बिल्ली, संपद कुमार परिदा के घर पली हुई है. परिवार वाले बिल्ली को प्यार से चीनू के नाम से बुलाते हैं. चीनू ने जान पर खेल कर अपने मालिक और उनके परिवार के लोगों की जान को बचा लिया. (फोटो साभार- ANI)
बता दें कि कोबरा, संपद के घर के पिछले हिस्से से मकान में घुसने की फिराक में था. तभी बिल्ली की कोबरा पर नजर पड़ी और वह तुरंत दौड़कर वहां आ गई. फिर बिल्ली और कोबरा के बीच में लड़ाई (Cat Fight With Cobra) शुरू हुई. कोबरा ने बिल्ली पर हमला कर दिया लेकिन बिल्ली ने बहादुरी उसका सामना किया. बिल्ली 30 मिनट तक कोबरा से लड़ती रही. इस बीच बिल्ली के मालिक संपद ने Snake हेल्पलाइन को फोन कर दिया. फिर वो लोग कोबरा को अपने साथ ले गए. (फोटो साभार- ANI)
जान लें कि Snake हेल्पलाइन के लोगों के आने तक बिल्ली अपनी जगह से नहीं हिली. उसने लगातार कोबरा पर नजर बनाए रखी और उसको घर के अंदर दाखिल होने नहीं दिया. (फोटो साभार- ANI)
संपद ने बताया कि 1.5 साल पहले हमने बिल्ली चीनू को पाला था. चीनू घर में एक फैमिली की तरह रहती है. चीनू ने हम सबकी जान बचा ली. कोबरा अगर घर में घुस जाता तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
जान लें कि इस वक्त बारिश का मौसम चल रहा है. इस दौरान सांप-बिच्छू और अन्य जीव अपने बिलों से निकलते हैं. जिससे खतरा बना रहता है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स) (इनपुट- ANI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़