Advertisement
trendingPhotos718570
photoDetails1hindi

सावधान चीन-पाकिस्तान! रफाल है दुश्मनों का काल, देखिए PHOTOS

रफाल पूरी दुनिया में सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है, रफाल चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. रफाल के शामिल होने से वायुसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी.

रफाल पूरी दुनिया में सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान

1/5
रफाल पूरी दुनिया में सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान

भारत और चीन (China) के सीमा विवाद के बीच भारतीय वायुसेना में अब फ्रांस में बना रफाल (Rafale) फाइटर जेट शामिल होने जा रहे हैं. रफाल के शामिल होने से वायुसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी. रफाल पूरी दुनिया में सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है, रफाल चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है.

भारत आने के लिए रवाना हुए रफाल

2/5
भारत आने के लिए रवाना हुए रफाल

5 रफाल लड़ाकू विमान भारत आने के लिए फ्रांस से उड़ान भर चुके हैं. रफाल दो दिन में भारत पहुंच जाएंगे. रफाल विमान रास्ते में सिर्फ 1 जगह दुबई में रुकेंगे.

अंबाला एयरबेस पर तैनात होगा रफाल

3/5
अंबाला एयरबेस पर तैनात होगा रफाल

भारतीय वायुसेना ने रफाल लड़ाकू विमानों की तैनाती के लिए हरियाणा के अंबाला एयरबेस का चयन किया है. ये जगह पाकिस्तान और चीन की सीमा से 220 से 300 किमी की दूरी पर है.

अंबाला एयरबेस पर रफाल की तैनाती के हैं रणनीतिक मायने

4/5
अंबाला एयरबेस पर रफाल की तैनाती के हैं रणनीतिक मायने

रफाल लड़ाकू विमानों को अंबाला एयरबेस पर तैनात करके भारत ने आक्रामक चीन के साथ ही पाकिस्तान को भी स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर उसने चीन के इशारे पर किसी तरह का दुस्साहस किया तो उस पर पलटवार करने में भारत देर नहीं करेगा.

रफाल के साथ हैमर मिसाइलें हैं दुश्मन का काल

5/5
रफाल के साथ हैमर मिसाइलें हैं दुश्मन का काल

रफाल फाइटर जेट में हैमर मिसाइल भी लगाई जाएंगी. हैमर मिसाइलें पहाड़ी इलाकों में बने किसी भी बंकर को नष्ट कर सकती हैं और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में चीन के मुकाबले ये भारत की ताकत को बढ़ा देंगी. पहाड़ी इलाकों में दुश्मन सेना का एक बंकर बहुत घातक हो सकता है लेकिन अब हैमर ऐसे किसी भी बंकर को बर्बाद कर सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़