Advertisement
trendingPhotos700897
photoDetails1hindi

PHOTOS: भीष्‍म 'शक्ति' के 'पराक्रम' को जानिए, 60 सेकंड में फायर करता है 8 गोले

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच भारत ने दुनिया के सबसे अचूक टैंक माने जाने वाले टी-90 भीष्म टैंक को तैनात कर दिया है. भारतीय सेना ने अपने सबसे घातक हथियार को लद्दाख पहुंचा दिया है. इसकी तैनाती के साथ ही लद्दाख में इसे भारतीय सेना का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है.

टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

1/5
टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

यह भारत का प्रमुख युद्धक टैंक है. इसका आर्मर्ड प्रोटेक्‍शन शानदार है. यह जैविक और रासायनिक हथियारों से निपट सकता है.  

 

टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

2/5
टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

शुरुआती टैंक रूस में बन कर आए थे. 60 सेकंड में 8 गोले फायर करता है

टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

3/5
टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

टैंक में अचूक 125 Mm की मेन गन है. यह 6 किलोमीटर दूर मिसाइल लॉन्च कर सकता है. 

टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

4/5
टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

इसका वजन 48 टन है. यह दुनिया के हल्के टैंकों में एक है. यह दिन और रात में दुश्मन से लड़ने की क्षमता रखता है. 

टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

5/5
टी-90 भीष्म टैंक की खासियत

टी-90 भीष्म टैंक में मिसाइल हमले को रोकने वाला कवच है. इसमें शक्तिशाली 1000 हॉर्स पावर का इंजन है. यह एक बार में 550 Km की दूरी तय करने में सक्षम है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़