दशहरा के मौके पर पीएम मोदी ने लखनऊ से पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले-आतंकवाद का समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जा सकता
Advertisement
trendingNow1306062

दशहरा के मौके पर पीएम मोदी ने लखनऊ से पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले-आतंकवाद का समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जा सकता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार देते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की जरूरत है और जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जा सकता। यहां ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला मैदान पर दशहरा मेले में शामिल होने पहुंचे मोदी ने किसी देश का नाम लिये बगैर कहा, ‘जो आतंकवाद करते हैं, उनको जड़ से खत्म करने की जरूरत पैदा हुई है। जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, जो आतंकवाद की मदद करते हैं, अब तो उनको भी बख्शा नहीं जा सकता है।’ 

दशहरा के मौके पर पीएम मोदी ने लखनऊ से पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले-आतंकवाद का समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जा सकता

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार देते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की जरूरत है और जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जा सकता। यहां ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला मैदान पर दशहरा मेले में शामिल होने पहुंचे मोदी ने किसी देश का नाम लिये बगैर कहा, ‘जो आतंकवाद करते हैं, उनको जड़ से खत्म करने की जरूरत पैदा हुई है। जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, जो आतंकवाद की मदद करते हैं, अब तो उनको भी बख्शा नहीं जा सकता है।’ 

उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के सभी देशों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘‘कोई माने कि हम आतंकवाद से बचे हुए हैं तो गलतफहमी नहीं पाले। आतंकवाद की कोई सीमा और कोई मर्यादा नहीं होती। वो कहीं पर जाकर किसी भी मानवतावादी चीजों को नष्ट करने पर तुला हुआ है। इसलिए विश्व की मानवतावादी शक्तियों का आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना अनिवार्य हो गया है।’’ उल्लेखनीय है कि पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद पहली बार मोदी के लखनऊ पहुंचने पर शहरवासियों में खासा उत्साह था। ऐशबाग रामलीला की थीम भी इस बार ‘आतंकवाद’ ही थी।

मोदी ने इसी थीम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। प्रभु राम मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं। मानवता के उच्च मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मानवता के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करते हैं और मर्यादाओं को रेखांकित करते हैं और वह विवेक, त्याग, तपस्या की एक मिसाल हमारे बीच छोड कर गये हैं।’’

प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले कौन लडा था? फिर खुद ही जवाब दिया, ‘‘रामायण गवाह है कि आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले जिसने लडाई लडी थी, वो जटायू ने लडी थी। एक नारी की रक्षा के लिए रावण जैसी सामथ्र्यवान शक्ति के खिलाफ जटायू लडता रहा, जूझता रहा। आज भी अभय का संदेश कोई देता है तो वो जटायू देता है, इसलिए सवा सौ करोड देशवासी राम तो नहीं बन पाते हैं। लेकिन अनाचार, दुराचार, अत्याचार के सामने हम जटायू के रूप में तो कोई भूमिका अदा कर सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सवा सौ करोड़ देशवासी एक बनकर आतंकवादियों की हर हरकत पर ध्यान रखें और चौकन्ने रहें तो आतंकवादियों का सफल होना बहुत मुश्किल होगा।’’ मोदी ने कहा कि आज से तीस..चालीस साल पहले जब हिन्दुस्तान दुनिया के सामने आतंकवाद के कारण होने वाली परेशानियों की चर्चा करता था तब वह विश्व के गले नहीं उतरता था। वर्ष 1992-93 की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह उस समय अमेरिका के ट्रेड डिपार्टमेंट के स्टेट सेकेट्ररी से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं आतंकवाद की बात करता तो वे (स्टेट सेकेट्ररी) बोलते थे कि ये आपकी कानून व्यवस्था की समस्या है..26-11 (न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड टावर पर आतंकी हमला) के बाद सारी दुनिया के गले उतर गया कि आतंकवाद कितना भयंकर है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आज जब हम रावण वध कर रहे हैं। रावण को जला रहे हैं तो सिर्फ मुझे या आपको नहीं बल्कि पूरे विश्व की मानवतावादी शक्तियों को आतंकवाद के खिलाफ एक होकर लडाई लडनी ही पडेगी। आतंकवाद को खत्म किये बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं है।’’ 

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लडाई लडने का आह्वान करते हुए मोदी ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीकृष्ण के जीवन में भी युद्ध था। राम के जीवन में भी युद्ध था। लेकिन हम वो लोग हैं, जो युद्ध से बुद्ध की ओर चले जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समय के बंधनों से, परिस्थिति की आवश्यकताओं से युद्ध कभी कभी अनिवार्य हो जाते हैं लेकिन ये धरती का मार्ग युद्ध का नहीं बल्कि बुद्ध का है। हम हमारे भीतर के रावण को खत्म करने वाले और अपने देश को सुजलाम सुफलाम बनाने के लिए संकल्प करने वाले लोग हैं।’’ 

मोदी ने खचाखच भरे रामलीला मैदान में बैठी जनता से कहा कि एक तरफ हम आज विजय का पर्व मना रहे हैं तो उसी समय पूरा विश्व आज ‘गर्ल चाइल्ड डे’ भी मना रहा है। ‘‘आज मैं जरा अपने आपसे और देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि एक सीता माता के उपर अत्याचार करने वाले रावण को तो हमने हर वर्ष जलाने का संकल्प किया है क्योंकि उसने सीता का अपहरण किया था लेकिन क्या कभी हमने सोचा है कि जब पूरा विश्व आज गर्ल चाइल्ड डे मना रहा है, तब हम बेटे और बेटी में फर्क करके मां के गर्भ में कितनी सीताओं को मौत के घाट उतार देते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे भीतर के इस रावण को कौन खत्म करेगा। आज भी 21वीं सदी में क्या मां के गर्भ में बेटियों को मारा जाएगा। एक सीता के लिए जटायू बलि चढ सकता है तो हमारे घर में पैदा होने वाली सीता को बचाना हम सबका दायित्व होना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि घर में बेटा पैदा होने पर जितना स्वागत और सम्मान होता है, बेटी पैदा होने पर उससे भी ज्यादा सम्मान और आदर होना चाहिए। इसे हमें अपना स्वभाव बनाना होगा।

साथ ही मोदी ने जिक्र किया कि हाल ही में संपन्न ओलंपिक खेलों में देश की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा, ‘‘बेटे बेटी का फर्क हमारे यहां रावण रूपी मानसिकता का द्योतक है।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षित हो या अशिक्षित, गरीब हो या अमीर, शहरी हो या ग्रामीण, हिन्दू हो या मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध हो या किसी भी संप्रदाय के क्यों ना हो, किसी भी भूमि के क्यों ना हों, किसी भी सामाजिक पृष्ठभूमि के क्यों ना हो लेकिन बेटियां समान होनी चाहिए। महिलाओं के अधिकार समान होने चाहिए। महिलाओं को 21वीं सदी में न्याय मिलना चाहिए। महिलाओं का गौरव करना होगा और बेटियों को बचाना होगा। उनका गौरव करना होगा।

मोदी ने गंदगी और अशिक्षा से मुक्ति के लिए भी संकल्प लेने का आह्वान किया। ‘‘हमारे भीतर ऐसी चीजें जो रावण के रूप बिखरी पडी हैं, उससे इस देश को मुक्ति दिलानी है।’’ उन्होंने कहा कि चाहे जातिवाद हो या वंशवाद, उंच नीच की बुराई हो, संप्रदायवाद का जुनून हो, ये सारी बुराइयां किसी ना किसी रूप में रावण हैं, इसलिए इनसे मुक्ति पाना हमारा संकल्प होना चाहिए।

इससे पहले मोदी ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत की और वह करीब 25 मिनट बोले।

उन्होंने कहा कि जीवन को पसंद आने वाली जितनी चीजें हैं उन पर विजय प्राप्त किये बिना जीवन कभी सफल नहीं होता। हर एक के अंदर सब कुछ समाप्त करने का सामथ्र्य नहीं होता लेकिन हर एक में ऐसी बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास करने का सामथ्र्य ईश्वर ने दिया है।

मोदी ने अपने भाषण का समापन भी ‘जय श्रीराम’ और ‘जय जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ किया। मैदान में मौजूद जनता ने उनका साथ दिया और पूरे वातावरण में जय श्रीराम का उद्घोष गूंज उठा।

इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मस्तक इतना उंचा हुआ है। सारी दुनिया को संदेश गया है कि भारत कमजोर नहीं बल्कि दमदार भारत बन गया है। मंच पर मोदी के साथ राज्यपाल राम नाईक, लखनऊ के महापौर डा दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री शाम साढे पांच बजे अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां राजनाथ, नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय बहादुर पाठक, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

मंच पर मोदी ने मर्यादा पुरूषोत्तम राम की आरती की। मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री को पारंपरिक गदा, रामचरितमानस की प्रति, कवच, तीर धनुष, सुदर्शन चक्र भेंट किया गया। मोदी ने कुछ देर रामलीला का मंचन भी देखा और अंत में कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाया।

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news