प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम रवांडा पहुंच गए. किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर प्रधानमंत्री के विमान के उतरते ही रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बताया जा रहा है कि यह पहला अवसर है जब भारत के किसी प्रधानमंत्री ने रंवाडा का दौरा किया है. मोदी इस पूर्वी अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं. यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि मेरे मित्र राष्ट्रपति कागमे जी के निमंत्रण पर रंवाडा आने का मुझे सौभाग्य मिला है.'
देर शाम दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रवांडा के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. हमारे लिए गर्व का विषय है कि रवांडा के आर्थिक विकास और राष्ट्रीय विकास यात्रा में भारत आपका विश्वस्त साझेदार रहा है. उन्होंने कहा कि भारत रवांडा के ट्रेनिंग, तकनीक, आधारभूत विकास और प्रोजेक्ट असिस्टेंस के क्षेत्र में सहयोग करता रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ विस्तृत बातचीत की और व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रवांडा के लिये 20 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश भी की. राष्ट्रपति कागमे के साथ बातचीत के बाद मोदी ने घोषणा की कि भारत जल्द रवांडा में अपना दूतावास खोलेगा. दोनों देशों ने चमड़ा एवं इससे संबद्ध क्षेत्रों और कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
Kigali: PM Narendra Modi and President of Rwanda Paul Kagame witness signing of agreements between the two countries. #Rwanda pic.twitter.com/mr02axR9Vq
— ANI (@ANI) 23 जुलाई 2018
भारत ने कई औद्योगिक पार्क के विकास एवं रवांडा में किगाली विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिये 10 करोड़ डॉलर और कृषि के लिये 10 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की पेशकश की. संसाधान सम्पन्न इस महाद्वीप में भारत की पहुंच कायम करने के इरादे से मोदी अफ्रीका के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में आज रात रवांडा पहुंचे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘यह एक ऐतिहासिक यात्रा है जिसकी शुरुआत विशेष रही. राष्ट्रपति पॉल कागमे ने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रवांडा में स्वागत किया.’’
रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे को देंगे 200 गाय भेंट करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘एक करीबी मित्र एवं रणनीतिक साझेदार द्वारा विशेष स्वागत! तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रवांडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर स्वागत किया. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली रवांडा यात्रा है.’’
प्रधानमंत्री वहां ‘जिनोसाइड मेमोरियल’ का दौरा करेंगे और कागमे द्वारा शुरू की गयी रवांडा की एक राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना ‘गिरींका’ (प्रति परिवार एक गाय) पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.