Pragati Maidan Integrated Transit Corridor: खत्म हुआ इंतजार, दिल्ली-NCR के लोगों को पीएम मोदी इस दिन देंगे 'तोहफा'
Advertisement
trendingNow11222765

Pragati Maidan Integrated Transit Corridor: खत्म हुआ इंतजार, दिल्ली-NCR के लोगों को पीएम मोदी इस दिन देंगे 'तोहफा'

PM Modi: कॉरिडोर के उद्घाटन से दिल्ली के इस सबसे व्यस्ततम रास्ते को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. ये कॉरिडोर प्रगति मैदान पुनर्विकास प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

Pragati Maidan Integrated Transit Corridor: खत्म हुआ इंतजार, दिल्ली-NCR के लोगों को पीएम मोदी इस दिन देंगे 'तोहफा'

Pragati Maidan Integrated Transit Corridor: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून (रविवार) को प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. आईटीओ स्थित इस कॉरिडोर में एक मुख्य सुरंग है, जिसमें 5 अंडरपास होंगे. 

ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कॉरिडोर के उद्घाटन से दिल्ली के इस सबसे व्यस्ततम रास्ते को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. ये कॉरिडोर प्रगति मैदान पुनर्विकास प्रोजेक्ट का हिस्सा है. पीएम मोदी इस मौके पर सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना को 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.

इसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे वर्ल्ड क्लास एग्जिबिशन और कनवेंशन सेंटर तक ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाना है. हालांकि, प्रोजेक्ट का असर प्रगति मैदान से बहुत आगे तक होगा, क्योंकि यह ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाएगा. इससे लोगों के समय और खर्च को बड़े पैमाने पर बचाने में मदद मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- पेरोल पर रिहा हुआ गुरमीत राम रहीम, हनीप्रीत के साथ पहुंचा बागपत

मुख्य अंडरपास प्रगति मैदान से गुजरने वाले पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ता है. इस अंडरपास के ओपन होने का लंबे समय से इंतजार था. यह अंडरपास भैरों मार्ग के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेगा. 

ये भी पढ़ें- President Election: राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे 'लालू प्रसाद यादव', इस रिकॉर्ड पर है नजर 

Trending news