पीएम नरेंद्र मोदी 37वीं बार करेंगे मन की बात, GST और किसानों के मुद्दे पर कर सकते हैं चर्चा
Advertisement
trendingNow1348376

पीएम नरेंद्र मोदी 37वीं बार करेंगे मन की बात, GST और किसानों के मुद्दे पर कर सकते हैं चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 37वीं बार देश से मन की बात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वे अर्थव्यवस्था, जीएसटी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

मन की बात से पहले मांगे गए थे आम लोगों के सुझाव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 37वीं बार देश से मन की बात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वे अर्थव्यवस्था, जीएसटी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. पीएम की मन की बात का प्रसारण दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनलों पर किया सुबह 11 बजे किया जाएगा. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि इस महीने का ‘मन की बात’ प्रोग्राम 29 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के द्वारा भी इस बारे में ट्वीट किया गया.

  1. प्रधानमंत्री रविवार को करेंगे मन की बात
  2. पीएम आज कर सकते हैं GST पर चर्चा
  3. किसानों से जुड़े मुद्दे पर भी कर सकते हैं बात

पीएम मोदी के 'मन की बात' सुनकर इस महिला ने केबीसी में जीते 50 लाख रुपये!

मन की बात से पहले आम लोगों से उनके विचार और सुझाव भी मांगे गए थे. इसके लिए लोग नरेंद्र मोदी एप, www.mygov.in या फिर टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर सकते थे.

दूरदर्शन के ट्विटर हैंडर पर ट्वीट किए गए प्रमोशनल वीडियो में पीएम मोदी के जीएसटी पर पुराने भाषण के अंश को दिखाया गया है, जिससे माना जा रहा है कि आज की मन की बात में प्रधानमंत्री इस संबंध में लोगों से अपने विचार साझा कर सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news