प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 37वीं बार देश से मन की बात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वे अर्थव्यवस्था, जीएसटी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 37वीं बार देश से मन की बात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वे अर्थव्यवस्था, जीएसटी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. पीएम की मन की बात का प्रसारण दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनलों पर किया सुबह 11 बजे किया जाएगा. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि इस महीने का ‘मन की बात’ प्रोग्राम 29 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के द्वारा भी इस बारे में ट्वीट किया गया.
पीएम मोदी के 'मन की बात' सुनकर इस महिला ने केबीसी में जीते 50 लाख रुपये!
मन की बात से पहले आम लोगों से उनके विचार और सुझाव भी मांगे गए थे. इसके लिए लोग नरेंद्र मोदी एप, www.mygov.in या फिर टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर सकते थे.
Good Morning. This is All India Radio
Stay tuned for PM @narendramodi's #MannKiBaat
TODAY at 11 am
On ALL channels of AIR pic.twitter.com/sf8oNo6mq3— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) October 29, 2017
Prime Minister @narendramodi to address his monthly programme #MannKiBaat, Today at 11 AM on #DDNews pic.twitter.com/V33NsUdQOx
— Doordarshan News (@DDNewsLive) October 29, 2017
दूरदर्शन के ट्विटर हैंडर पर ट्वीट किए गए प्रमोशनल वीडियो में पीएम मोदी के जीएसटी पर पुराने भाषण के अंश को दिखाया गया है, जिससे माना जा रहा है कि आज की मन की बात में प्रधानमंत्री इस संबंध में लोगों से अपने विचार साझा कर सकते हैं.