LIVE: बारहबीघा में पीएम मोदी ने कहा- 'भारत-नेपाल के संबंध आस्था की परिभाषा से बंधे हुए हैं'
Advertisement
trendingNow1399821

LIVE: बारहबीघा में पीएम मोदी ने कहा- 'भारत-नेपाल के संबंध आस्था की परिभाषा से बंधे हुए हैं'

नेपाल दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी एक लाख लोगों को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी की जनसभा के लिए नेपाल ने खास तैयारियां भी की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. (फोटो साभार : ANI)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 2 दिवसीय नेपाल दौरे पर जनकपुर पहुंचे. जनकपुर में पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई. बस को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी बारहबीघा के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. रंगभूमि मैदान में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैथिली भाषा में की. उन्होंने कहा,'राजा जनक और राजा दशरथ ने सिर्फ जनकपुर और अयोध्या को नहीं बल्कि भारत और नेपाल को दोस्ती के बंधन में बांध दिया था.'  

परिभाषा से नहीं भाषा से बंधे हुए हैं भारत और नेपालः मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और नेपाल किसी परिभाषा से नहीं बल्कि एक भाषा से बंधे हुए हैं और वह है आस्था का बंधन.' उन्होंने कहा कि 'नेपाल ने बिना भारत की आस्था अधूरी है'  माता जानकी के बिना अयोध्या का अस्तित्व अधूरा है. भारत और नेपाल की चुनौतियां और मंजिल एक ही हैं.

मैथिली संस्कृति का स्थान काफी ऊंचाः मोदी
मैथिली संस्कृति की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में इसका स्थान काफी ऊपर है. उन्होंने कहा कि मैथिली संस्कृति ना सिर्फ माता सीता से जुड़ी हुई है बल्कि दोनों देशोंं को जोड़े रखने में भी सहायक है.

जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को दिखाई हरी झंडी
जनकपुर में पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई. बस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने जानकी मंदिर में पूजा की और एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मेरा सौभाग्य है कि मैं एकादशी के दिन माता जानकी के चरणों में आया और उनके दर्शन किए.' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सदियों से भारत और नेपाल का एक खास अट्टू रिश्ता है. जनकपुर ने माता सीता और भगवान राम को देखा.

 

 

नेपाली पीएम ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत
वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी जनसभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री से कहा कि 'राजा जनक और जानकी की भूमि पर भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत है.' उन्‍होंने कहा कि जनकपुर एक ऐसा स्थान है, जिसने भगवान राम को आते हुए देखा. अयोध्या से बारात आई और जनकपुर से विदाई हुई.

 

 

यह भी पढ़ें : मोदी का जनकपुर दौरा रद्द होने से नेपाल में सियासी उबाल, सड़कों पर उतरे लोग

 

 

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केपी शर्मा ओली ने नेपाल के जनकपुर से उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या तक इंडो-नेपाल बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई.

 

 

 

पंडित ने पीएम को पहनाया 'पाग'
जानकी मंदिर में पूजा के दौरान पंडित ने प्रधानमंत्री मोदी को पाग पहनाया. बता दें कि पाग को मिथिला में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अंग्रेजी संस्कृति में जैसे ‘क्राउन’ का महत्व है, उसी प्रकार मिथिला में ‘पाग’ का महत्व है. जनकी मंदिर में पूजा के दौरान पीएम मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी मौजूद थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा. 

 

 

कई मायनों में खास है पीएम मोदी का नेपाल दौरा
पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनोें में खास है. भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है. ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे. रवाना होने से पहले उन्होंने गुरुवार (10 मई) को कहा कि भारत, नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है. प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के निमंत्रण पर नेपाल के अपने दौरे का जिक्र करते हुए मोदी ने रवाना होने से पहले बयान में कहा, "बतौर प्रधानमंत्री नेपाल का यह मेरा तीसरा दौरा है. यह नेपाल को लेकर भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने, करीबी दोस्त नेपाल के साथ निजी तौर पर मेरे जुड़ाव को दर्शाता है."

 

 

 

पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, "यह उच्चस्तरीय और निरंतर मुलाकातें मेरी सरकार की 'पड़ोसी पहले' नीति की प्रतिबद्धताओं को दर्शाती है जो सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के अनुरूप है." उन्होंने कहा, "दोनों देशों ने पिछले कुछ वर्षों में एक साथ कई द्विपक्षीय संपर्क व विकास परियोजनाएं पूरी की हैं और दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की है."

 

PM मोदी का नेपाल दौरा: रामायण सर्क‍िट से अयोध्या को जोड़ने 'राम के ससुराल' जाएंगे मोदी

मोदी ने कहा कि पिछले महीने नई दिल्ली में पारस्परिक हित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने के बाद उन्हें और ओली को विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. भारतीय प्रधानमंत्री ने बताया कि वह काठमांडू के अलावा जनकपुर और मुक्तिनाथ का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, "इन दोनों जगहों पर हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं. वे भारत और नेपाल के लोगों के बीच प्राचीन और मजबूत सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों के प्रत्यक्ष गवाह हैं."

अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का करेंगे शिलान्यास
भारतीय प्रधानमंत्री इसके बाद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास करेंगे. यह संयंत्र भारत के सतलज जल विद्युत निगम के अंतर्गत आता है. 900 मेगावाट की परियोजना के अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है‌. इस परियोजना पर भारत ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है. 

मुक्तिनाथ मंदिर में भी पीएम मोदी करेंगे पूजा
मोदी और ओली संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. इसके बाद ओली अपने भारतीय समकक्ष के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. मोदी 12 मई को थोरांग ला पहाड़ियों की तराई में स्थित मस्तांग जिले में मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा इसके जीर्णोद्धार तथा विकास के लिए घोषणाएं करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news