Trending Photos
नई दिल्लीः गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी तरह-तरह के सामाजिक समीकरणों अपनी तरफ करने की कवायद में लगी है. वहीं राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को विपक्षी एकजुटता से लड़ने के लिए अपने सबसे बड़े नेता का ही सहारा है. इसी प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक महीने में तीसरी बार अपने गृह राज्य का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में 'विकासवाद' और 'वंशवाद' के बीच लड़ाई होगी. उन्होंने कहा था कि इस लड़ाई में उनके 'विकास के एजेंडे' की कांग्रेस की 'वंशवाद की राजनीति' पर जीत होगी. वहीं कांग्रेस पार्टी की पूरी कोशिश यह है वह राज्य में बीजेपी के खिलाफ उठने वाली आवाजों को अपने पक्ष में लाने में कितनी कामयाब रहती है.
यह भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल को साथ लेकर रचा व्यूह
गुजरात चुनाव की तारीखों को ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है ऐसे में पीएम मोदी गुजरात के लिए केंद्र योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने जा रहे है. गुजरात चुनावों का राष्ट्रीय राजनीति और 2019 के लोकसभा चुनाव पर संभावित प्रभाव को देखते हुए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसे काफी गंभीरता से ले रहा है. पिछले करीब 15 वर्ष में राज्य में पहली बार बीजेपी गुजरात में चुनाव नरेंद्र मोदी के बिना लड़ रही है. रविवार के अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री यहां कई सौगातों का ऐलान करेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान भावनगर और वडोदरा जिलों में कई करोड़ रुपये की योजनाएं लोगों को समर्पित करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी गुजरात वालों को देंगे ये 5 उपहार
1. पीएम मोदी केंबे की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
2. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फेरी सेवा को 'अपनी महत्वाकांक्षी योजना' बताया था. वह घोघा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और दहेज तक फेरी से जाएंगे.
3. दहेज से प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा के लिए रवाना होंगे, जहां उनके 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम है.
4. रो-रो परियोजना का कार्य देख रहे गुजरात मत्स्य बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भडु ने बताया कि मोदी रविवार को पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो यात्रियों के लिए होगा. दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाया जा सकेगा. मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में परियोजना की आधारशिला रखी थी.
5. वडोदरा में मोदी 1,140 करोड़ रुपये की आठ अलग-अलग परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे.
ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस में शामिल होंगे
गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को शनिवार को बड़ा प्रोत्साहन मिला जब राज्य के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और बाद में घोषणा की कि वह शीघ्र पार्टी में शामिल होंगे. गुजरात ओबीसी एकता मंच के संयोजक और स्थानीय ठाकुर सेना के नेता ठाकुर की पिछड़ा वर्ग में जबर्दस्त अपील है. उन्होंने राज्य में मादक पदार्थ के लत से छुटकारा दिलाने के लिये सक्रियता से काम किया है.
यह भी पढ़ेंः गुजरात कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को चुनाव लड़ने का भेजा बुलावा, मिला ये जवाब
ठाकुर ने गांधी से शनिवार शाम उनके आवास पर मुलाकात की और उनके साथ कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी भी थे. गांधी से मुलाकात के बाद ठाकुर ने कहा, ‘‘राहुल गांधी 23 अक्तूबर को हमारी रैली में शामिल होने आएंगे और मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा.’’
कांग्रेस कुछ खास जातियों में पैठ रखने वाले नेताओं हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और ठाकुर को गुजरात में लुभा रही है. सोलंकी ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिये उन्हें हाथ मिलाने का न्योता दिया है.
(इनपुट एजेंसी से भी)