प्रधानमंत्री ने बच्चों को योग के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों से अधिक उपयोगी बनने के लिए स्वयं को फिट रखने का आग्रह किया.
Trending Photos
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र और सिक्किम के 53 लड़के और लड़कियों से मुलाकात की और बच्चों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. इन बच्चों में नौ लड़कियां शामिल हैं. इन बच्चों को सीमा रक्षक बल आईटीबीपी एक भ्रमण पर यहां लाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बच्चों को एक समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त देश की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करने के लिए कहा.
अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही योग के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों से अधिक उपयोगी बनने के लिए स्वयं को फिट रखने का आग्रह किया. अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर समय सीखने के प्रति एक स्वाभाविक झुकाव होना चाहिए.
पीएम मोदी ने बच्चों को समझाया कि किस तरह से प्रत्यक्ष नकद अंतरण योजना से आम लोगों को लाभ हो रहा है.
अधिकारी ने कहा कि छात्रों ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के बारे में बात की. मोदी ने बच्चों को अनुचित तनाव और दबाव के बिना जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि सिक्किम के छात्र चुंगथांग और लाचेन क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के हैं जबकि लद्दाख क्षेत्र के बच्चे फुटबाल खिलाड़ी हैं