इस लड़के की प्रतिभा के कायल हुए प्रधानमंत्री मोदी, खुद फोन करके दी बधाई
Advertisement
trendingNow1718342

इस लड़के की प्रतिभा के कायल हुए प्रधानमंत्री मोदी, खुद फोन करके दी बधाई

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने विनायक से पूछा कि उन्होंने कितने राज्यों की यात्रा की है. इस पर छात्र ने कहा, 'सिर्फ केरल और तमिलनाडु की.'

फाइल फोटो

कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को केरल (Kerala) में रहने वाले सीबीएसई बोर्ड के टॉपर विनायक को फोन करके बधाई दी. पीएम मोदी ने जैसे ही फोन पर कहा, 'शाबाश विनायक शाबाश! जोश कैसा है?' विनायक एम मल्लिक देश के प्रधानमंत्री के इस सवाल को सुन खुशी से झूम उठे. उन्होंने भी जवाब में "हाई सर" कहकर पीएम मोदी को उत्तर दिया.  

बता दें कि टॉपर विनायक के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. विनायक ने 12वीं की परीक्षा में वाणिज्य विषय में टॉप किया है. वह केरल के नवोदय विद्यालय के छात्र हैं. विनायक, एर्नाकुलम और इदुक्की जिलों की सीमा पर स्थित एक गांव में रहते हैं. विनायक ने वाणिज्य के विषयों में 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं. उन्हें अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज में शत प्रतिशत अंक मिले हैं.

प्रधानमंत्री और छात्र की ये बातचीत 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान रविवार को टेलीकास्ट की गई. पीएम मोदी से बातचीत के बाद विनायक ने कहा, 'आज का दिन उनके लिए खुशियों भरा था.'

ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे आडवाणी और जोशी, ये रही गेस्ट लिस्ट

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने विनायक से पूछा कि उन्होंने कितने राज्यों की यात्रा की है. इस पर छात्र ने कहा, 'सिर्फ केरल और तमिलनाडु की.'

मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने टॉपर को दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया. इस पर विनायक ने जवाब दिया कि वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि भविष्य में बोर्ड परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिए वह क्या संदेश देना चाहेंगे तो विनायक ने कहा, ' कड़ी मेहनत और समय का उचित इस्तेमाल.' 

विनायक ने पीएम मोदी को बताया कि उन्हें बैडमिंटन खेलना पसंद है.

विनायक ने बताया कि प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम के बाद अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी समेत कई हस्तियों और उनके शिक्षकों तथा दोस्तों ने उन्हें फोन करके बधाई दी.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news