प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फिलिस्तीन पहुंचेंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फिलिस्तीन की यह पहली यात्रा होगी. अपनी फिलिस्तीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे, जो पिछले साल मई में भारत आए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फिलिस्तीन पहुंचेंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फिलिस्तीन की यह पहली यात्रा होगी. अपनी फिलिस्तीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे, जो पिछले साल मई में भारत आए थे और जिस दौरान मोदी ने उन्हें फिलिस्तीनी उद्देश्यों के प्रति भारत के समर्थन का एक बार फिर से भरोसा दिलाया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यात्रा के दौरान पीएम 'परस्पर हित के विषयों पर' इन देशों के नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे'.
ये है पूरा कार्यक्रम
VIDEO : जॉर्डन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, स्वागत में लगे भारत माता के जयकारे
जानें क्यों खास है पीएम मोदी का फिलिस्तीन दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिलिस्तीन दौरे को राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बताया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी से राष्ट्रपति अब्बास एशिया शांति प्रक्रिया में भारत की भूमिका के बारे में भी चर्चा करेंगे. एक इंटरव्यू में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने इस दौरे का जिक्र करते हुए कहा था कि हम प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. उनकी यात्रा इस बात का प्रतीक है कि फिलिस्तीन और भारत के लोगों के बीच आपसी रिश्ते कितने मजबूत हैं.